Share
मिलिए यूएपी उम्मीदवार गणेश लोके से
गणेश लोके सिडनी के पैरामाटा से यूनाइटेड ऑस्ट्रेलिया पार्टी के उम्मीदवार हैं. गणेश कहते हैं कि वो लेबर और लिबरल पार्टी से कई मुद्दों पर निराश हैं. अपनी जीत का दावा करते हुए वो कहते हैं कि जीतकर आने पर वो नेगेटिव गियरिंग, पैरेंट वीज़ा और होम लोन पर लिबरल और लेबर पार्टी से भी अच्छी योजनाएं लाएंगे. सुनिए गणेश लोके से पूरी बातचीत.

Source: Supplied
Published
By SBS Hindi
Source: SBS