इस बच्चे की 10 वर्षीय बड़ी बहन की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि माता और पिता अभी भी अस्पताल में है. मां की हालत भी नाजुक है.
पुलिस ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात हुए हादसे के बाद चार वर्षीय बच्चे की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी. सोमवार रात उसने मेलबर्न के रॉयल चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
हादसा तब हुआ जब फोर्ड फोकस कार एक अन्य फोर्ड कार से टकरा गई. कार को एक महिला चला रही थी. उन्हें और उनके बच्चे को गंभीर चोटें आई थीं. पुरुष यात्री को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें छुट्टी दे दी गई.
यह परिवार भारत के केरल से है.
विक्टोरिया पुलिस ने एक बयान में कहा, "हमें बताया गया है कि हॉपकिन्स रोड पर एक फोर्ड टेरिटरी ने फोर्ड फोकस को ओवर टेक करने की कोशिश की, तब यह हादसा हुआ."
फोर्ड टेरिटरी कार का ड्राइवर भी घायल है लेकिन उसकी हालत स्थिर है. उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में एक अन्य कार भी शामिल थी लेकिन उसमें सवार पांच व्यक्तियों को कोई चोट नहीं आई है.
Anyone who witnessed the collision is urged to contact Crime Stoppers on 1800 333 000 or submit a confidential crime report at www.crimestoppersvic.com.au
