भारतीय मूल की 10 वर्षीय रौना पनिकर और उनके 4 वर्षीय भाई की पिछले साल जुलाई में एक हादसे में मौत हो गई थी. अदालत ने उस हादसे में शामिल रहे डेमियन टी राकातऊ को 13 साल जेल की सजा दी है. नौ साल की सजा के बाद ही डेमियन परोल का हकदार होगा.
यह हादसा पिछले साल जुलाई में विक्टोरिया के ट्रुगनीना में हुआ था जब पनिकर परिवार एक पार्टी से लौट रहा था. इस हादसे में जॉर्ज पनिकर और उनकी पत्नी अन्जू पनिकर घायल हुए थे जबकि उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई थी.
डेमियन ने अपना गुनाह कबूल किया था. हादसे से पहले उसने मेल्टन साउथ में एक रग्बी आयोजन में हिस्सा लिया था. वहां उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी. उसके बाद वह अपनी पार्टनर की कार लेकर हाई वे पर चला गया और पनिकर परिवार की गाड़ी को टक्कर मार दी.
उसके पास विक्टोरिया का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.
गुरुवार को काउंटी कोर्ट में जज सारा डावेस ने कहा, "आपकी ड्राइविंग बेहद लापरवाह थी. और उस पर आप शराब के नशे में थे."
जज डावेस ने कहा कि डेमियन को अपने किए का पछतावा है और उसने एक मनोवैज्ञानिक से कहा है कि वह अब कभी शराब नहीं पिएगा.
डेमियन न्यू जीलैंड का रहने वाला है और सजा पूरी होने के बाद उसे निर्वासित किया जाएगा.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
