माउंट डेरिमट रोड पर स्थित भारतीय रेस्तरां आंगन में शनिवार रात एक फ्रिज में आग लगने के बाद लोगों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया.
सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति ने रेस्तरां के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देखा और लोगों को चेताया. नाइन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अग्निशमन दल ने आग पर फौरन काबू पा लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक रेस्तरां में उस वक्त करीब 100 लोग मौजूद थे जिन्हें बाहर निकाला गया.
Share
