सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड में छपी रोमानिया की क्रिस्टीना क्रिस्टीया की कहानी दर्द और विडंबनाओं से भरी है. उनका परिवार रोमानिया में उनके पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है लेकिन वह उसमें शामिल नहीं हो सकतीं. सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड को उन्होंने बताया, “मेरा भाई और बाकी लोग अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं.”
क्रिस्टीया ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती हैं. उनके पास ब्रिजिंग वीसा ई है. अगर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया एक बार भी छोड़ा तो उनका वीसा रद्द हो जाएगा. और फिर दोबारा अप्लाई करने के लिए उन्हें तीन साल इंतजार करना होगा.
क्रिस्टीया 2011 में अपने तत्कालीन पति के साथ 457 वीसा पर ऑस्ट्रेलिया आई थीं. 2015 में उनका तलाक हो गया तो उनके सिर पर डिपॉर्टेशन की तलवार मंडराने लगी. फिर वह अपने नए पार्टनर के साथ रहने लगीं तो उन्हें ब्रिजिंग वीसा मिल गया और अब वह पर्मानेंट वीसा का इंतजार कर रही हैं. यह इंतजार महीनों चल सकता है.
अब क्रिस्टीया एक अजीब दोराहे पर खड़ी हैं. अपने मरते पिता से आखिरी बार मुलाकात चुनें या अपने मौजूदा परिवार के साथ रहना. वह कहती हैं, “बहुत मुश्किल फैसला है. अगर अब मैं जाती हूं तो दोबारा वीसा अप्लाई करने के लिए पैसे कहां से लाऊंगी. पहले ही 20 हजार डॉलर्स खर्च चुकी हूं. और अगर मैं नहीं गई तो शायद ताउम्र पछताती रहूंगी.”
30 सितंबर तक के आंकड़े बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में 30,111 लोग ब्रिजिंग वीसा पर हैं. डिपार्टमेंट सबके लिए अलग-अलग शर्तें तय करता है. चुनाव वीसा धारक को खुद करना होता है.
