मेलबर्न के लोग आज सुबह जब जगे तो उनका सामना साल की सबसे ठंडी सुबह से हुआ.
खास बातः
- मेलबर्न में शुक्रवार की सुबह तापमान 5 डिग्री था.
- विशेषज्ञों के मुताबिक यह साल की सबसे ठंडी सुबह थी.
शुक्रवार सुबह सात बजे मेलबर्न का तापमान 5 डिग्री था और यह 2 डिग्री जैसा महसूस हो रहा था. विक्टोरिया के मौसम ने ट्वीट कर बताया अलग-अलग जगहों पर तापमान एक से पांच डिग्री के बीच था.
विभाग ने लिखा, “मेलबर्न में एक जमा देने वाली सुबह. तापमान 1-5 डिग्री था और 1 अक्टूबर 2019 के बाद यह साल की अब तक की सबसे ठंडी सुबह थी. दिन में धूप निकलेगी और तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है.”
एक दिन पहले ही विक्टोरिया के मौसम विभाग ने ट्वीट कर कहा था कि गुरुवार की रात साल की सबसे ठंडी रात हो सकती है.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह छह साल साल के इस वक्त की सबसे ठंडी सुबह थी.

एयरपोर्ट पर तापमान 2.7 डिग्री था जबकि शहर में यह गिरकर 4.5 पर पहुंच गया था. राज्य में सबसे ठंडी जगह कोल्ड्सरीम रही जहां तापमान -1.2 डिग्री दर्ज हुआ.
मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत पर मेलबर्न में खूब ठंड पड़ने का अनुमान जाहिर किया है.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.
केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.
एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं.
