आज मेलबर्न की सुबह ने बनाया सर्दी का नया रिकॉर्ड

मेलबर्न में शुक्रवार से बेहद सर्द वीकेंड की शुरुआत हो गई है. सूखी और सर्द हवाएं तापमान को और गिरा सकती हैं.

People walk around Albert Park Lake as storm clouds hover over the city skyline in Melbourne.

Albert Park Lake Source: AAP Image/Michael Dodge

मेलबर्न के लोग आज सुबह जब जगे तो उनका सामना साल की सबसे ठंडी सुबह से हुआ.


खास बातः

  • मेलबर्न में शुक्रवार की सुबह तापमान 5 डिग्री था.
  • विशेषज्ञों के मुताबिक यह साल की सबसे ठंडी सुबह थी.
     

शुक्रवार सुबह सात बजे मेलबर्न का तापमान 5 डिग्री था और यह 2 डिग्री जैसा महसूस हो रहा था. विक्टोरिया के मौसम ने ट्वीट कर बताया अलग-अलग जगहों पर तापमान एक से पांच डिग्री के बीच था.

विभाग ने लिखा, “मेलबर्न में एक जमा देने वाली सुबह. तापमान 1-5 डिग्री था और 1 अक्टूबर 2019 के बाद यह साल की अब तक की सबसे ठंडी सुबह थी. दिन में धूप निकलेगी और तापमान 15 डिग्री तक जा सकता है.”

एक दिन पहले ही विक्टोरिया के मौसम विभाग ने ट्वीट कर कहा था कि गुरुवार की रात साल की सबसे ठंडी रात हो सकती है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक यह छह साल साल के इस वक्त की सबसे ठंडी सुबह थी.

Lluvias y humedad tropical en Queensland, ola de frío para estados sureños
Mentone Iceburgers are seen during cold and windy conditions at Mentone Beach in Melbourne, Saturday, May 2, 2020. Source: AAP Image/Michael Dodge

एयरपोर्ट पर तापमान 2.7 डिग्री था जबकि शहर में यह गिरकर 4.5 पर पहुंच गया था. राज्य में सबसे ठंडी जगह कोल्ड्सरीम रही जहां तापमान -1.2 डिग्री दर्ज हुआ.

मौसम विभाग ने इस सप्ताहांत पर मेलबर्न में खूब ठंड पड़ने का अनुमान जाहिर किया है.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में sbs.com.au/coronavirus पर उपलब्ध हैं. 


Share

2 min read

Published

Updated



Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand