मिस जमैका, 23 वर्षीय टोनी-ऐन सिंह इस साल की विश्व सुंदरी चुनी गई हैं. डॉक्टर बनने की इच्छा रखने वाली सिंह जमैका के सेंट थॉमस में जन्मी हैं.
अपनी जीत पर ट्वीट में उन्होंने युवतियों से खुद पर भरोसा रखने का आह्वान किया.
सिंह ने लिखा, "बस इतना जान लो कि तुम अपने सपनों को पूरा करने लायक और सक्षम हो. तुम्हारा एक मकसद है."
यह पहली बार है कि मिस यूएसए, मिस टीन यूएसए, मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड चारों खिताब अश्वेत युवतियों ने जीते हैं.
टोनी ऐन सिंह का मुकाबला 111 अन्य प्रतिभागियों से था. अपने देश के लिए यह खिताब जीतने वालीं वह चौथी सुंदरी हैं.
टोनी-ऐन के पिता ब्रैडशॉ सिंह भारतीय मूल के कैरेबियाई हैं जबकि उनकी मां अफ्रीकी मूल की हैं.
दूसरे नंबर पर फ्रांस की ओफली मेजिनो रहीं. तीसरा नंबर भारत की सुमन राव को मिला.
