मध्य प्रदेश के रहने वाले आवेश खान ब्रिसबेन आ रहे हैं. वह 28 जुलाई से 15 अगस्त के बीच ब्रिसबेन में कोचिंग लेंगे. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अकैडमी ने यह कैंप आयोजित किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मध्य प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन के सचिव मिलिंद कनमाडीकर ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा, "हमें यह सूचना साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एमपीसीए से जुड़े होनहार तेज गेंदबाज आवेश खान को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अकैडमी के ब्रिसबेन कैंप के लिए चुना गया है."
एमआरएफ पेस फाउंडेशन, चेन्नै और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अकैडमी के बीच एक समझौता है जिसके तहत खिलाड़ियों की एक दूसरे के यहां ट्रेनिंग होती है. ब्रिसबेन का कोचिंग कैंप और उसमें आवेश खान का चयन उसी समझौते के तहत हुआ है.
ब्रिसबेन में आवेश को थ्री-डी बायो मकैनिकल टेस्ट से गुजरने का भी मौका मिलेगा. इसके अलावा गेंदबाजी से जुड़े अलग-अलग कौशल में उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.
