भिन्न राय रखने वाले आप्रवासियों को धमका रही हैं विदेशी सरकारेंः एजियो

ऑस्ट्रेलिया की जासूसी एजेंसी एजियो (ASIO) ने चेताया है कि विदेशी सरकार ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले बहुसांस्कृतिक लोगों को धमका रही हैं.

 Australia's intelligence agencies are reportedly facing their first major review in five years. (AAP)

A journalist from the Australian Associated Press Source: AAP Image/Dan Peled

ऑस्ट्रेलियन सिक्यॉरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गनाइजेशन, एजियो ने आप्रवासी समुदायों की समस्याओं की जांच कर रही एक समिति को बताया है कि कई आप्रवासियों को उनके मूल देश की सरकारें धमकियां दे रही हैं ताकि असहमति की आवाजों को दबाया जा सके.


मुख्य बातेंः

  • एजियो का कहना है कि अपने मूल देश की सरकारों से कई लोगों को धमकियां मिलती हैं.
  • राजनीतिक और वैचारिक राय रखने पर लोगों को धमकियां दी जाती हैं.
  • एजियो लगभग 100 संगठनों के संपर्क में है.
एजियो ने समिति को दिये बयान में लिखा है, “हम विभिन्न आप्रवासी समुदायों के ऐसे कई लोगों को जानते हैं जिन्होंने अपने और अपने परिवार को धमकियां मिलने की बात कही है क्योंकि उन्होंने राजनीतिक और वैचारिक मुद्दों पर अपनी राय रखी थी.”
Director-General of the Australian Security Intelligence Organisation (ASIO) Mike Burgess
Source: AAP
“कुछ मामलों में विदेशी सरकारें यहां के समुदाय पर नजर रखने के लिए उसी समुदाय के लोगों का इस्तेमाल भी कर रही हैं.”

ऑस्ट्रेलिया की केंद्रीय जांच एजेंसी का कहना है कि वह 100 से ज्यादा धार्मिक और सामुदायिक संगठनों के साथ काम करती है ताकि इन लोगों की चुनौतियों को समझ सके.
एजेंसी का कहना है, “देश की सुरक्षा को लेकर खतरों के बारे में एजियो को सूचित करके आप्रवासी समुदाय ऑस्ट्रेलिया और यहां के लोगों को हिंसक, गोपनीय और धोखेबाज गतिविधियों से बचाने में मदद करता है.”

Share

Published

By Tom Stayner
Source: SBS News

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand