इस नाव में सवार बाकी 24 लोग श्रीलंकाई नागरिक बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों को ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड में बसाने का वादा किया गया था. द ऑस्ट्रेलियन ने खबर दी है कि 10 भारतीयों में 4 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे थे.
इस घटना पर गृह मामलों के मंत्री पीटर डटन ने लेबर पार्टी पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि ये संभव है कि अगर बिल शॉर्टन की लेबर पार्टी अगर चुनावों में जीतती है तो नावों के ज़रिए मानव तस्करी फिर शुरू हो जाएगी. पीटर डटन की ये प्रतिक्रिया 4 जनवरी को पुलिस द्वारा इस नाव को पकड़ने के बाद आई है.
पीटर डटन ने कहा कि लेबर पार्टी ने ऑस्ट्रेलिया की सीमा सुरक्षा को ख़तरे में डाल दिया है. और मानव तस्करों को ये विश्वास दिलाया है कि वो फिर से अवैध नावों की दोबारा शुरू कर देंगे.
