ऑस्ट्रेलिया में भक्ति आराधना और गरबे साथ मनाये जानेवाले नवरात्री त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है.
भारत से जानेमाने कलाकार गरबा प्रेमियों को अपनी धुन पर गरबा खिलाने आ पहुंचे हैं. इन कलाकरों में एक हैं पार्थिव गोहिल और उनकी टीम. कल सिडनी के लिवरपूल वीतलाम सेंटर पर उन्होंने नवरात्रि का अनोखा माहौल बनाया.

Source: Harita
पार्थिव गोहिलने अपना सफर एक रियलिटी टैलंट शो को जीतकर की थी. आज पार्थिव जानेमाने पार्श्व गायक हैं जिन्होंने देवदास, सांवरिया, साहेब, बीवी और गैंगस्टर, किसान जैसी कई भारतीय फिल्मों के बेमिसाल गीतों को अपना स्वर दिया है. पार्थिव देश-दुनिया में गुजराती लोकगीत-संगीत के प्रसार-प्रचार में सक्रिय हैं. उनके साथ जान्हवी शिमानकर और संगीत दल भी आया हुआ है. कल रात प्राचीन गरबे के साथ शुरू हुए परफॉर्मन्स में 'नहीं मेलु रे तारा फलिया मा पग नहीं मेलु', 'ओढ़नी ओढू ने उडी जाय जैसे' प्रसिद्ध गरबों से लेकर 'तेरी दीवानी' जैसे गीतों को शामिल किया गया था.

Source: Harita
अन्य तस्वीरें



Source: Harita

Source: Harita

Source: Harita