20 मई से जुर्माने की राशि बढ़ाई जा रही है. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने नए जुर्माने का ऐलान किया है.
अब यदि कोई ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चलाते पहली बार पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा और 561 डॉलर्स का जुर्माना लगेगा. यही सजा तब भी मिलेगी जब कोई ड्राइवर नशीली दवा का सेवन कर गाड़ी चलाते पकड़ा जाता है.
एक बयान में न्यू साउथ वेल्स के सड़क परिवहन मंत्री ऐंड्रू कॉन्सटैन्स ने कहा कि पिछले साल राज्य में नशे के कारण हुए सड़क हादसों ने कम से कम 68 लोगों की जान ले ली.
उन्होंने कहा, “बहुत चिंता की बात है कि कम नशा किए हुए ड्राइवर जब कोर्ट में पेश होते हैं तो उनमें से 56 फीसदी को सजा नहीं होती. यानी ना कोई जुर्माना, ना लाइसेंस का निलंबन. अब ऐसा नहीं होगा.”
न्यू साउथ वेल्स में फुल लाइसेंस रखने वाले ड्राइवर्स के लिए 0.05 की अल्कोहल लिमिट है, जो पिछले 38 साल से लागू है. जो ड्राइवर सार्वजनिक पसेंजर वाहन जैसे कि टैक्सी या बस चला रहे हैं, उनके लिए लिमिट 0.02 है. लर्नर और पी प्लेट पर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के लिए अल्कोहल लिमिट जीरो है.