दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया मामले के चारों दोषियों का डेथ वॉरन्ट जारी हो गया है.
दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत ने मंगलवार को डेथ वारंट जारी करते हुए कहा की निर्भया गैंगरेप कांड के चारों दोषियों को 22 जनवरी को, सुबह 7 बजे फांसी होगी.
पटियाला हाउस कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की.
मामले में मुकेश, विनय शर्मा, अक्षय सिंह और पवन गुप्ता को फांसी दी जानी है.
कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोषियों को फांसी से न्याय व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा.
'मेरी बेटी को न्याय मिला है. 4 दोषियों की सजा देश की महिलाओं को सशक्त बनाएगी,' उन्होंने कहा.
चारो दोषी 14 दिनों के अंदर फांसी के ख़िलाफ़ दया याचिका और क्यूरेटिव पिटिशन दाख़िल कर सकते हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में सात साल पहले 16 दिसंबर की रात को एक नाबालिग समेत छह लोगों ने एक चलती बस में 23 वर्षीय निर्भया का सामूहिक बलात्कार किया था और उसे बस से बाहर सड़क के किनारे फेंक दिया था.
इस घटना के बाद पूरे देश में व्यापक प्रदर्शन हुए जहाँ महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आंदोलन हुआ था.
Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter
