एक फैक्ट्री वर्कर 59 वर्षीय हकीकत सिंह और उनके तीन परिजनों के शव रविवार को अमेरिका के ओहायो राज्य के सिनसिनाटी मंे वेस्ट चेस्टर टाउनशिप स्थित अपार्टमेंट में मिले थे.
सिंह की 62 वर्षीय पत्नी परमजीत कौर, 39 वर्षीय बेटी शलिंदरजीत कौर और भारत से आईं 58 वर्षीय रिश्तेदार अमरजीत कौर की गोली मारकर हत्या की गई थी.
पुलिस को इस बारे में सूचना शलिंदरजीत के पति ने दी थी. पुलिस के मुताबिक उन्होंने अमेरिकी आपातकालीन सेवा 911 पर फोन करके कहा था, "मेरी पत्नी और परिजन के शरीर से खून बह रहा है.... वे फर्श पर पड़े हैं और खून बह रहा है..."
वेस्ट चेस्टर पुलिस प्रमुख जोएल हेरजोग ने मीडिया को बताया कि चारों लोगों की मृत्यु गोली लगने से हुई.
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी थी और कहा था कि यह नफरत के आधार पर किया गया अपराध नहीं है.
बुधवार को उन्होंने लिखा, "अमेरिका में भारतीय राजदूत ने मुझे रविवार शाम सिनसिनाटी में चार लोगों की हत्या की सूचना दी है. उनमें से एक भारतीय नागरिक था और बाकी भारतीय मूल के थे."
सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया यह हेट क्राइम नहीं था. उन्होंने कहा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह हेट क्राइम नहीं है. न्यू यॉर्क में हमारे काउंसिल जनरल अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और मुझे जानकारी दे रहे हैं."
हकीकत सिंह पंजाब के फतेहगढ़ जिले के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स अखबार ने लिखा है कि वह कम से कम 27 से 30 साल से अमेरिका में रह रहे थे.
पंजाब के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "ओहायो में सिख परिवार की नृशंस हत्या से मुझे गहरा धक्का लगा है. पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
