This is different: पुलिसवालों के साथ भागते स्टूडेंट्स

सैकड़ों स्टूडेंट्स और पुलिसवाले. कोई इधर भाग रहा है, कोई उधर. कोई पकड़ने की कोशिश में है तो कोई पीछा कर रहा है. एक साथ ऐसा नजारा अक्सर विरोध प्रदर्शनों के दौरान नजर आता है. लेकिन कूजी बीच पर ऐसा ही नजारा था फुटबॉल के इर्दगिर्द.

students

Source: Supplied

न्यू साउथ वेल्स पुलिस और इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के बीच सालाना सॉकर टूर्नामेंट का आयोजन अपने पांचवें साल में पहुंच गया है. इस बार 200 खिलाड़ियों ने सिडनी के कूजी बीच पर इस आयोजन में हिस्सा लिया. मल्टिकल्चरल इवेंट्स को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले स्टडी न्यू साउथ वेल्स के डायरेक्टर क्रिस मैके कहते हैं कि लोगों को जोड़ने में खेल से बेहतर कुछ नहीं है. वह कहते हैं, "हम किस्मत वाले हैं कि न्यू साउथ वेल्स की पुलिस इतनी सक्रिय है. मुझे लगता है कि खेल ऐसी चीज है जो सबको समझ आती है. और जैसा कि लेस मर्रे ने कहा होता, फुटबॉल तो दुनिया का खेल है."
soccer
Source: Supplied
न्यू साउथ वेल्स के इंस्पेक्टर ग्लिन बेकर कहते हैं कि खेल का मुख्य मकसद था एक दूसरे पर भरोसा जताना और वो कामयाब रहा. बेकर बताते हैं, "उन्हें पता होना चाहिए कि वे वर्दी वालों पर भरोसा कर सकते हैं. इसका मकसद है रुकावटों को तोड़ना."

यहां ऐसे देशों के स्टूडेंट्स भी थे जहां पुलिस वाले खौफ का परिचायक होते हैं जैसे नाईजीरिया, तंजानिया और सऊदी अरब. कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने अपने मुल्क में ऐसा कुछ भी नहीं देखा. एक खिलाड़ी ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगा, मेरी टीम बहुत
अच्छी नहीं है लेकिन मजा बहुत आ रहा है."
soccer
Source: Supplied
2009 में भारतीय स्टूडेंट्स पर ऑस्ट्रेलिया में कई जगहों पर नस्ली हमले हुए थे. उस घटना के आठ साल बाद हालात कितने बदल चुके हैं, पूर्व इंटरनैशनल स्टूडेंट गुरनाम सिंह बताते हैं. सिडनी में मल्टिकल्चरलिजम के लिए काम करने वाले गुरनाम कहते हैं
कि ऐसे आयोजनों ने रिश्तों को बेहतर बनाया है. उन्होंने कहा, "जागरूकता बहुत जरूरी है. एक दूसरे के बारे में जानना. जैसे कि मैं पगड़ी पहनता हूं तो इसका मेरे लिए क्या महत्व है."
Sydney
Source: Supplied
और जब एक साथ एक मकसद के लिए भागते अलग-अलग रंग, नस्ल और देशों के लोग दिखते हैं तो समुदाय का जुड़ाव और गहरा होता जाता है.


Share

Published


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand