न्यू साउथ वेल्स सरकार ने कहा है कि इस एजेंसी ने अपने ग्राहकों से हजारों डॉलर्स ठग लिए.
बेटर रेग्युलेशन मिनिस्टर मैट कीन ने कहा कि फेयर ट्रेडिंग को गोल्डमैन पिंटेक्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम की एजेंसी के खिलाफ 11 शिकायतें मिली थीं.
गोल्डमैन पिंटेक्स माइग्रेशन के नाम से काम करने वाली इस एजेंसी का संबंध व्यापारी एडी कंग से भी है. एडी कंग पर धोखाधड़ी के कई आरोप हैं.
मिनिस्टर कीन की चेतावनी एक यून सोक जोसेफ चोए को लेकर भी है, जिन्हें पिछले साल सितंबर में इस कंपनी के रजिस्टर कराए जाने के वक्त से इसका डायरेक्टर बताया गया था.
कीन ने कहा, “चोए और उनके सहयोगी दावा करते हैं कि वे अपने ग्राहकों के लिए स्पॉन्सर खोजते हैं और फिर डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन ऐंड बॉर्डर प्रोटेक्शन को वर्क वीसा देने की अर्जी भेजते हैं. ऐसा करने के लिए 60 हजार डॉलर्स तक मांगे जाते हैं. बहुत से मामलों में जब वीसा की अर्जी खारिज हो गई तो ग्राहकों को उनके दिए हुए पैसे वापस नहीं मिले. कई मामलों में तो कुछ ग्राहकों को 30 हजार डॉलर तक की चपत लगी.”
एक ऐसे ही ग्राहक बिवेक नाथ मिश्रा थे जिन्हें अब तक उनके 31 हजार डॉलर नहीं मिले हैं जबकि करीब तीन महीने पहले ही गोल्डमैन पिंटेक्स को मिश्रा का पैसा लौटाने का आदेश दिया जा चुका है.
मिश्रा ने एसबीएस न्यूज को बताया, “कुल मिलाकर मुझे अब तक बस 2500 डॉलर्स मिले हैं.”
मिश्रा ने जून में कंपनी को तीन किश्तों में 31 हजार डॉलर्स दिए थे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि कंपनी का संबंध कंग से है तो उन्होंने अपना पैसा वापस मांगा. कंग 20 अन्य रजिस्टर्ड कंपनियों के निदेशक थे और उन्हें मार्च में धोखाधड़ी के कई मामलों में दोषी पाया गया. उन्हें 12 महीने की जेल हुई लेकिन फिलहाल वह जमानत पर हैं और अपील का इंतजार कर रहे हैं.
कीन ने कहा कि फेयर ट्रेडिंग का मानना है कि कंग विदेशी विद्यार्थियों से ऑस्ट्रेलिया में रहने का मौका दिलाने का वादा करके दसियों हजार डॉलर्स ले रहे हैं जबकि यह वादा ऐसा है जो पूरा नहीं किया जा सकता.
मिश्रा को खुद भले ही नुकसान उठाना पड़ा है लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि मंत्री कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “और लोगों को पता चलेगा. उन लोगों से तो किसी तरह का संपर्क नहीं होना चाहिए.”
एसबीएस न्यूज चोए, कंग और गोल्डमैन पिंटेक्स की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है. फेयर ट्रेडिंग की जांच जारी है.
Share
