मंगलवार की शाम ओपेरा हाउस के आस पास लोगों की जमावड़ा बाकी आम दिनों की तरह ही था लेकिन इनमें कुछ ऐसे लोग भी थे जिनको जानकारी थी कि ये शाम दीवाली के नाम है। और वो खासतौर पर दीवाली पर होने वाली रौशनी को देखने और अपने कैमरों में कैद करने यहां आए हैं। लोगों का कहना था ये गर्व की बात है कि भारतीय त्यौहारोंं के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया का समाज और समृद्ध हो रहा है। कुछ ऐसे भी लोग थे जो भारत से केवल घूमने यहां आए थे और दीवाली को यहां इतने अच्छी तरीके से मनाए जाने पर काफी प्रभावित दिखे।

ये ही नहीं कुछ गैर हिंदुस्तानी लोग भी यहां दीवाली पर होने वाली रौशनी का इंतज़ार कर रहे थे जब हमने उनसे बात की तो लगा कि वो भी मानते हैं कि दीवाली का ओपेरा हाउस में मनाया जाना आस्ट्रेलियाई समाज को और समृद्ध करेगा।
उधर दीवाली पर आयोजित ख़ास कार्यक्रम में न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लेडीस, काउंसल जनरल ऑफ इंडिया बी. वनलालवावना, और कई विशेष अतिथितियों की मौजूदगी में ओपेरा हाउस को लाइटअप किया गया।

ओपेरा हाउस के केसरिया रंग में जगमगाते ही यहां मौजूद लोग इसे अपने कैमरों में कैद करने लगे। यहां भी हमें कुछ भारतीय और कुछ ऐसे गैर भारतीय मिले जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में सभी त्यौहारो को इतने उत्साह से मनाया जाना समाज के लिए एक अच्छा संदेश लगा।
ओपेरा हाउस को जगमगाती ये शाम ये संदेश देते हुए बीत गई कि अगर समाज के अलग अलग वर्ग मिलकर एक दूसरे की राहें ऐसे ही रौशन करते रहें तो एक रोज़ पूरी दुनिया में कहीं भी निराशा का अंधेरा नहीं रहेगा।

