विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन ने आज संसद में 457 वीज़ा कार्यक्रम में कुछ एहम बदलाव लाने का प्रस्ताव रखा.
ये ऑस्ट्रेलिया के अस्थाई स्किल्ड माइग्रेशन प्रोग्राम को और सिमित करने के लिए किया जा रहा हैं.
ये बिल आज विपक्ष के नेता बिल शॉर्टन ने ऑस्ट्रेलिया के संसद के सामने रखा.
ये प्रस्ताव में श्री बिल शॉर्टन ने कहा की ऑस्ट्रेलिया के नियोजको को 457 वीज़ा तहद विदेशी कर्मचारियों को लाने के साथ साथ ये साबित करना होगा की वो ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को भी काम दे रहे हैं.
"हम ये जानते हैं की 457 वीज़ा तहद काम कर रहे लोगों ने ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था में बड़े योगदान दिए हैं लेकिन संसद को ये भी निश्चित करना होगा की ऑस्ट्रेलियाई कर्मचारियों को भी काम मिले, उनको भी ये नौकरी करना का अवसर दिया जाएँ," श्री शॉर्टन ने आज कहा.
YOU MAY ALSO LIKE TO READ:

Breaking News: Australian Government cuts stay of 457 visa holders