ऑस्ट्रेलियाई जिहादी नील प्रकाश को ‘IS में जाने पर पछतावा’

पिछले साल तुर्की में गिरफ्तार किए गए ऑस्ट्रेलियाई जिहादी नील प्रकाश की तुर्की की एक अदालत में पेशी हुई.

Neil Prakash

Australian IS recruiter Neil Prakash. Source: Al-Jazeera

खबर है कि गुरुवार को सुनवाई के दौरान प्रकाश ने इस्लामिक स्टेट में शामिल होने पर पछतावा जाहिर किया है. अपने बयान में प्रकाश ने कहा कि उसे सीरिया के रक्का में आईएस की ट्रेनिंग मिली और फिर वह कुर्दिश विद्रोहियों से लड़ने के लिए कोबान चला गया.

लड़ाई में घायल होने पर उसने शांत इलाके में भेजे जाने की गुजारिश की. तुर्की की एक समाचार एजेंसी के डोगन के मुताबिक प्रकाश ने बताया, “मैं रक्का गया और वहां मुझे लड़ने के लिए कहा गया. मुझे प्रचार के लिए जारी होने वाले वीडियो में बोलने को भी कहा गया.”

प्रकाश ने खुद को आईएस में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधि मानने से इनकार किया है. उसने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उसे किसी मुस्लिम देश को दिया जाए, ना कि ऑस्ट्रेलिया को.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल तुर्की से नील प्रकाश के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था. प्रकाश ने कोर्ट को बताया कि उसकी शुरुआती जिंदगी एक बौद्ध के रूप में कंबोडिया में गुजरी लेकिन आईएस के वीडियो देखने के बाद उसने इस्लाम अपनाने का फैसला किया.

Follow us on Facebook for more updates.


Share

1 min read

Published

Updated



Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now