ऑस्ट्रेलिया में माइग्रेशन का रास्ताः NSW ने जारी की नई ऑक्यपुेशन लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया में रहने और काम करने के मौके तलाश रहे लोगों के लिए न्यू साउथ वेल्स ने अपनी ऑक्युपेशन लिस्ट में बदलाव किए हैं.

visa application form and passport, apply and permession for foreigner country

Wer beim Visumsantrag in Australien schummelt, muss mit unliebsamen Folgen rechnen. Source: Getty Images

रीजनल एरिया में टेंपररी माइग्रेशन के लिए न्यू साउथ वेल्स की ऑक्युपेशन लिस्ट में बदलाव किए गए हैं. रीजनल वीसा चाहने वाले स्किल्ड रीजनल नॉमिनेशन (489 ) वीसा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत चार साल तक रीजनल एरिया में रहने और काम करने का मौका मिलता है.

यह वीसा पर्मानेंट रेजिडेंसी के लिए रास्ता भी खोलता है. पीआर वीसा पाने के लिए उम्मीदवार को न्यू साउथ वेल्स के किसी क्षेत्र विशेष में कम से कम दो साल का निवास और एक साल काम करने का अनुभव चाहिए होता है.

इस प्रोग्राम में न्यू साउथ वेल्स के सात क्षेत्र हिस्सा लेते हैं. फार साउथ कोस्ट, मिड नॉर्थ कोस्ट, मरे, नॉर्दर्न इनलैंड, ओराना, रिवेरिना और सदर्न इनलैंड इलाके 489 वीसा उपलब्ध कराते हैं. हालांकि सभी इलाके अपनी ऑक्युपेशन लिस्ट बनाते हैं लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री सभी के साथ सलाह-मश्विरे के बाद एक पूरी सूची तैयार करता है.

यह नवंबर में जारी की गई लिस्ट है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि लिस्ट में बिना पूर्व सूचना के बदलाव किए जा सकते हैं और उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पहले क्षेत्रीय अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.
Visa
Source: Department of Industry
Visa
Source: Department of Industry
Visa
Source: Department of Industry
Visa
Source: Department of Industry
Visa
Source: Department of Industry

Share

Published

Updated


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand