रीजनल एरिया में टेंपररी माइग्रेशन के लिए न्यू साउथ वेल्स की ऑक्युपेशन लिस्ट में बदलाव किए गए हैं. रीजनल वीसा चाहने वाले स्किल्ड रीजनल नॉमिनेशन (489 ) वीसा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके तहत चार साल तक रीजनल एरिया में रहने और काम करने का मौका मिलता है.
यह वीसा पर्मानेंट रेजिडेंसी के लिए रास्ता भी खोलता है. पीआर वीसा पाने के लिए उम्मीदवार को न्यू साउथ वेल्स के किसी क्षेत्र विशेष में कम से कम दो साल का निवास और एक साल काम करने का अनुभव चाहिए होता है.
इस प्रोग्राम में न्यू साउथ वेल्स के सात क्षेत्र हिस्सा लेते हैं. फार साउथ कोस्ट, मिड नॉर्थ कोस्ट, मरे, नॉर्दर्न इनलैंड, ओराना, रिवेरिना और सदर्न इनलैंड इलाके 489 वीसा उपलब्ध कराते हैं. हालांकि सभी इलाके अपनी ऑक्युपेशन लिस्ट बनाते हैं लेकिन डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री सभी के साथ सलाह-मश्विरे के बाद एक पूरी सूची तैयार करता है.
यह नवंबर में जारी की गई लिस्ट है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि लिस्ट में बिना पूर्व सूचना के बदलाव किए जा सकते हैं और उम्मीदवारों को अप्लाई करने से पहले क्षेत्रीय अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.





Source: Department of Industry

Source: Department of Industry

Source: Department of Industry

Source: Department of Industry

Source: Department of Industry