ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला भारतीय समुदाय भारत के उत्तरी राज्य कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले से काफी प्रभावित है. हमले में मारे गए 48 सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदनाओं का ज्वार हर कहीं महसूस किया जा सकता है.
फेसबुक ग्रुप 'Indian's Dad Connect' चलाने वाले नितिन पुरी की कोशिश एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जमा करने की है. उन्होंने लिखा है, "जब मैं कल नींद से गा तो पुलवामा हमले की खबर पढ़ी. एक गहरा धक्का लगा. मेरे हाथ पांव सुन्न पड़ गए थे. मैं दुखी भी था और क्रोधित भी. ऐसा फिर से कैसे हो सकता है? जब हम अपने अपने बिस्तरों में आराम की नींद ले रहे थे, अपने परिवारों से दूर, भयंकर मौसम की मार झेलते वे सीआरपीएफ जवान हमारी रक्षा कर रहे थे."

नितिन पुरी कहते हैं कि यह अपना साथ और समर्थन दिखाने का वक्त है. ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों से अपील करते हुए नितिन पुरी कहते हैं, 'जबकि भारत की सरकार कार्रवाई करती है, तब हम एक पल रुकें और उन जवानों का सलाम करें और उनके बलिदान को अपनी-अपनी श्रद्धांजली दें.'
इस फंडरेजर को चार दिन में तीन सौ से ज्यादा लोग लगभग 15 हजार डॉलर्स दान कर चुके हैं.
मेलबर्न के विक्टोरिया में रहने वाले रौनक अरोड़ा भी भारतीय जवानों की मदद के लिए धन जमा कर रहे हैं. उन्होंने भी एक लाख डॉलर जमा करने का लक्ष्य रखा है. वह लिखते हैं, 'हम सबका यह छोटा सा योगदान हमारे सैनिकों के परिवारों को थोड़ी उम्मीद देगा और इन मुश्किल हालात में आर्थिक जरूरतों को पूरा करने का जरिया भी. जो चले गए उन्हें तो वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन हम मुश्किल के वक्त उन परिवारों के तो काम आ सकते हैं.'
दुनियाभर के देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय इसी तरह की मुहिम चला रहे हैं. ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा में रहने वाले भारतीय समुदायों ने काफी बड़ी धन राशि जमा की है.
