खुदकुशी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी को बचाने वाला हॉन्ग कॉन्ग का एक पुलिसवाला सोशल मीडिया पर हीरो बन गया है.
इफजाल जफर पाकिस्तानी मूल के हैं. उन्हें एक साल पहले ही हॉन्ग कॉन्ग की पुलिस फोर्स में शामिल किया गया है. दरअसल, पुलिस फोर्स को ज्यादा से ज्यादा बहुसांस्कृतिक बनाने के मकसद से विदेशी मूल के लोगों को पुलिस फोर्स में शामिल किया जा रहा है. इसी योजना के कहत जफर को भी नौकरी मिली.
बीते रविवार की सुबह पुलिस थाने में फोन आया कि एक पाकिस्तानी आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है. जफर और उनके सहयोगी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे. वहां एक व्यक्ति एक क्रेन से कूदने की कोशिश कर रहा था. जफर भी उस क्रेन पर चढ़ गये और उससे बात करने लगे. आखिरकार वह उस व्यक्ति को मनाकर नीचे उतार लाने में कामयाब हो गये.
खुदकुशी की कोशिश कर रहे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और जफर की उसे बचाने की खबर इंटरनेट पर फैल गई. जफर उर्दू और कैंटनीज दोनों बहुत अच्छी बोलते हैं. हॉन्ग कॉन्ग मीडिया को जफर ने बताया, "मैंने जो चीजें अकैडमी में सीखी थीं, वही आजमाईं. शायद उसे ज्यादा सुरक्षित महसूस हुआ जब कोई उसकी अपनी भाषा में बात करने वाला मिल गया."
हॉन्ग कॉन्ग पुलिस के फेसबुक पेज पर लोग काफी संख्या में कॉमेंट करके जफर की तारीफ कर रहे हैं. रिचर्ड चिन ने लिखा, "शानदार कैंटनीज. अच्छा किरदार. दोस्ताना पर्सनैलिटी. यह शख्स हॉन्ग कॉन्ग पुलिस फोर्स की ताकत है."
मुस्लिम काउंसिल ऑफ हॉन्ग कॉन्ग ने भी कॉन्स्टेबल जफर की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है, "इस तरह मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को समाज में शामिल होते देख, खासकर सिविल सर्विस का हिस्सा बनते देख खुशी हुई."