सहोता पर आरोप था कि उन्होंने 90 हजार डॉलर के डिपॉजिट दबाकर रखे. सहोता ने अपना जुर्म कबूल किया था.
पैरामैटा की स्थानीय अदालत ने सहोता को 12 महीने की जेल की सजा सुनाई है. इसके लिए उन्हें एक कम्युनिटी करेक्शन ऑफिसर की देखरेख में 200 घंटों का सामुदायिक कार्य करना होगा. साथ ही उन्हे्ं 93 हजार डॉलर का मुआवजा भी देना होगा.
सोहता जोवन रीअल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड में सेल्स एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे. एएसआईसी ने इस कंपनी का पंजीकरण रद्द करने का प्रस्ताव रखा है. सहोता पर आरोप लगा कि उन्होंने दो संपत्तियों की बिक्री विफल हो जाने के बाद डिपॉजिट के तौर पर जमा कराए गए 90 हजार डॉलर्स कब्जाए रखे.
डॉमेन डॉट कॉम की खबर के मुताबिक न्यू साउथ वेल्स की फेयर ट्रेडिंग कमिश्नर रोज वेब ने कहा कि सौदा ना होने की स्थिति में कानूनी तौर पर सहोता को डिपॉजिट लौटाना चाहिए था लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज किया.
वेब ने कहा, "नियमों के मुताबिक इस धन को ट्रस्ट के अकाउंट में जमा कराया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
2017 में सहोता का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया और उन्हें लाइसेंस पाने से सात साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था.


