पर्थ ऐक्सिडेंट में भारतीय स्टूडेंट पर आरोप

पर्थ में एक कार हादसे के शिकार हुए गुरबीर सिंह की मौत के लिए पुलिस ने एक अमृतपाल सिंह सिद्धू नाम के एक युवक पर आरोप लगाया है.

Perth

21-year-old Amritpal Singh Sidhu (in hooded jumper right) outside court on Tuesday. Source: 7 News

पुलिस का आरोप है कि जिस ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मारी उसे 21 साल के भारतीय स्टूडेंट अमृतपाल सिंह सिद्धू चला रहे थे. इस हादसे में गुरबीर सिंह की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. सोमवार शाम यह हादसा पर्थ में हुआ था.

66 वर्षीय गुरबीर सिंह चंडीगढ़ के रहने वाले थे और अपने बेटे से मिलने ऑस्ट्रेलिया आए थे. अपने भतीजे और भाई के साथ जब वह एक बीच से घर लौट रहे थे तो दो ट्रकों के बीच उनकी कार कुचली गई. उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.

सिद्धू पर्थ में ही रहते हैं. वह स्टूडेंट वीसा पर ऑस्ट्रेलिया में हैं. मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी हुई और उन्हें जमानत दे दी गई. उन पर खतरनाक ड्राइविंग के आरोप लगाए गए हैं.

Follow us on Facebook for more news and updates.

Share

1 min read

Published

By विवेक आसरी


Share this with family and friends


Follow SBS Hindi

Download our apps

Watch on SBS

SBS Hindi News

Watch it onDemand

Watch now