स्थानीय क्लब टीम और ऑस्ट्रेलिया ए को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम का पर्थ में ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला हुआ जिसका स्कोर रहा ऑस्ट्रेलिया 4, भारत जीरो.
पर्थ हॉकी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेरमी हेवर्ड और ब्लेक गोवर्स ने दो-दो गोल किए. आखिर दो गोल तो आखिरी एक मिनट में हुए और भारतीय टीम चित्त हो गई.
नए कोच ग्रैहम रीड के साथ पहली सीरीज खेल रही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के पास रोक पाने में खासा संघर्ष करना पड़ा. 15वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने पेनल्टी कॉर्नर जीता जिसे स्टार ब्लेक गोवर्स ने गोल में तब्दील किया.
19वें मिनट में एक पल को लगा कि भारत गोल उतार देगा जब बीरेंद्र लाकड़ा के शॉट पर बॉल गोल तक पहुंच तो गई लेकिन पोस्ट से टकराकर बाहर चली गई. उसके अगले ही मिनट जेरमी हेवर्ड ने दूसरा गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 की बढ़त दे दी.
दूसरे हाफ में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को थामा तो पर गोल नहीं कर पाया. और आखिरी मिनट में हेवर्ड और गोवर्स ने एक-एक गोल और करके काम तमाम कर दिया.
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो मैच खेले थे. पहला मैच एक-एक से बराबर रहा जबकि दूसरे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए को 3-0 से हराया था.
