कासल हिल पुलिस हर साल घरेलू हिंसा के ख़िलाफ व्हाइट रिबन मार्च निकालती है। पुलिस की कोशिश रहती है कि इसमें समाज के अनेकों समुदायों को शामिल किया जाए ताकि घरेलू हिंसा के ख़िलाफ एक सख्त संदेश इस तरह की हिंसा करने वालों तक पहुंचे।
इस साल ये मार्च परविंदर कौर को समर्पित किया गया। परविंदर कौर वो महिला थी जिनको दिसंबर 2013 को जलाकर मार डाला गया था अब चार साल की तहक़ीकात के बाद पुलिस ने परविंदर के पति को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

स्कूली बच्चों और कई संस्थाओं ने दिया संदेश
इस मार्च में आम लोगों के साथ स्कूल के बच्चों ने भी शिरकत की पुलिस का मानना था कि इससे न केवल घरेलू हिंसा के ख़िलाफ़ संदेश ज्यादा अच्छी तरह दिया जा सकेगा बल्कि युवा पीढ़ी भी ये समझ पाएगी कि घरेलू हिंसा किस तरह एक-दो लोगों की नहीं बल्कि पूरे परिवार की जिंदगी तबाह कर देती है। इसके साथ ही कुछ स्वयंसेवी संस्थाएं भी इस मार्च में शामिल हुईं। इनमें काम करने लोगों का कहना था कि घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को वो कई तरह की मदद मुहैया कराते हैं और पूरे केस में उनका साथ देते हैं। बस ज़रूरत है तो महिलाओं तक ये संदेश पहुंचाने की।
घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के सवाल
इस मार्च में घरेलू हिंसा की शिकार कुछ महिलाओं ने भी शिरकत की इन महिलाओं का कहना था कि पुलिस कई मामलों में व्यस्त रहती है ऐसे में घरेलू हिंसा को संजीदगी लेना उनके लिए भी तब तक संभव नहीं हो पाएगा जब तक कि एक खास पुलिस सेल इस बारे में नहीं बना दी जाती। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को सीरियस होने देने का इंतज़ार नहीं किया जा सकता।
If you or someone you know needs help, get in touch with 1800 Respect national helpline: 1800 737 732, Crisis Line: 1800 811 811 or Lifeline (24 hour crisis line): 131 114
