चांद दीप कौर नाम की भारतीय महिला ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह एक कागज पकड़े नजर आती हैं. इस कागज पर लिखा है कि रमनदीप सिंह को न्यूजीलैंड से डिपोर्ट किया जाए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मिस कौर ने कहा, "मैंने अपने पति को डिपोर्ट कराने के लिए सुषमा स्वराज की मदद मांगी है. वह अभी न्यूजीलैंड में हैं."
एनडीटीवी ने अपनी खबर में लिखा है कि रमनदीप सिंह को पंजाब पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी है. अब कपूरथला की रहने वाली चांद दीप कौर चाहती हैं कि रमनदीप को भारत लाया जाए. उन्होंने पीटीआई को बताया, "मैं एक मिसाल कायम करना चाहती हूं ताकि कोई एनआरआई पति कभी किसी महिला को धोखा देने की हिम्मत ना कर सके. ऐसे लोगों पर नियंत्रण के लिए मैं सख्त नियम चाहती हूं."
कौर का कहना है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने उनसे संपर्क कर जरूरी दस्तावे मांगे हैं. पीटीआई से उन्होंने कहा, "मैं चाहती हूं कि वो तलाक के लिए वापस आए ताकि मैं अपनी जिंदगी नये सिरे से शुरू कर सकूं."
चांददीप कौर की शादी न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में काम कर रहे अकाउंटेंट रमनदीप सिंह से 2015 में हुई थी. कौर बताती हैं कि शादी के बाद वह अपनी ससुराल में रहीं जबकि रमनदीप वापस न्यूजीलैंड चले गये जहां से वह दिसंबर 2015 में कुछ दिन के लिए लौटे और फिर न्यूजीलैंड चले गए. उसके बाद ससुराल वालों ने उससे कहा कि वह अपने घर चली जाए क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को त्याग दिया है. कौर बताती हैं, "मैंने अपने पाती के साथ बस 40-45 दिन बिताये हैं. मैंने बार-बार उसे फोन करने की कोशिश की लेकिन उसने जवाब नहीं दिया."
कौर ने अगस्त 2016 में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. एनडीटीवी ने जालंधर पुलिस के हवाले से लिखा है कि रमनदीप को इसी साल फरवरी में भगौड़ा घोषित किया गया.
