रोहन बताते हैं कि उनका जन्म न्यूज़ीलैंड में हुआ और वो पिछले 19 सालों से ऑस्ट्रेलिया में हैं. रोहन के पिता बंगलुरु से हैं और उनकी मां मुंबई से. रोहन ऑस्ट्रेलिया में यूनिवर्सिटी ऑफ टैक्नॉलजी सिडनी में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने यहां रीटेल के अलावा कई स्वयं सेवी संस्थाओं में भी काम किया है. रोहन कहते हैं.
"मुझे ऑस्ट्रेलियन होने पर गर्व है, साथ ही मुझे अपने भारतीय पृष्ठभूमि पर भी फख़्र है."
अब हमने उनसे पूछा कि क्यों उन्होंने इस चुनाव में भाग लेने का मन बनाया इसके जवाब में रोहन कहते हैं कि वो मानते हैं कि सरकार बहुत महत्वपूर्ण होती है. और इसका असर हर किसी की ज़िंदगी पर पड़ता है और वो मानते हैं कि अगर उन्हें समाज के लिए कुछ करना है तो उन्हें राजनीति में आना होगा.

अब हमने रोहन से जानना चाहा कि आखिर कौन से वो मुख्य मुद्दे हैं जिन पर वो इस चुनाव में जनता के सामने हैं? इस पर रोहन कहते हैं कि मज़बूत अर्थ व्यवस्था, सरकारी सेवाएं, यातायात की व्यवस्था. ुनके लिए मुख्य मुद्दे हैं.
आइये जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कानून बनाने में युवाओं की भागीदारी पर ये युवा नेता क्या सोचता है. वो कहते हैं कि सरकार में युवाओं की भागीदारी को बढ़ाया जा सकता है. लेकिन वो मानते हैं कि योजनाएं बनाने में युवाओं की आवाज़ भी सुनी जाती है
आस्ट्रेलिया में भारतीय समाज के बारे में उनका समस्याओं के बारे में रोहन कहते हैं कि भारतीय समुदाय बच्चों की शिक्षा के लिए ज्यादा फ़िक्रमंद रहते हैं. इसलिए वो इस संबंध में कुछ काम करना चाहेंगे.
रोहन ने बताया कि उनके चुनाव प्रचार में उन्हें लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि वो मानते हैं कि चुनाव एक कठिन प्रक्रिया है और वो किसी नतीजे की परवाह किए बगैर अपना काम कर रहे हैं.
