पैरामाटा में आयोजित एसबीएस रेडियो के इलैक्शन एक्सचेंज कार्यक्रम में एमपी जूली ओवेन्स ने एसबीएस हिंदी से चुनावों को लेकर लेबर पार्टी की कई योजनाओं और अपने क्षेत्र के बारे में उनकी सोच पर बात की. इसी कड़ी में आतंकवाद से आस्ट्रेलिया को सुरक्षित रखे जाने पर पूछे गए एक सवाल पर जूली काफी परेशान दिखीं. हालांकि उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को आतंक से सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले नफरत फैलाने वाले बयानों पर रोक लगनी चाहिए. जूली खुलासा करती हैं कि उन्हें इन दिनों धमकियां मिल रही हैं. वो भी कोई छोटी-मोटी नहीं वो बताती हैं
“मैं तीन साल पहले भी रमज़ान के संदेश दिया करती थी. हर साल दिया करती थी लेकिन आजकल मुझे धमकियां मिल रही हैं कि मेरा सिर काट दिया जाएगा. मुझे इन दिनों काफी नफ़रत भरे संदेश मिल रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि मैने लोगों को 'हैप्पी रमज़ान' का संदेश दिया. मैं एक मुस्लिम नहीं हूं लेकिन में समझ सकती हूं कि मुस्लिम होना कैसा होगा.”
जूली कहती हैं कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. व्हाइट नेशन को लेकर आने वाले बयानों पर भी वो कहती हैं कि
“हेट स्पीच गलत है चाहे वो कोई भी कर रहा हो और किसी के लिए भी कर रहा हो. ये नहीं होना चाहिए, हमारे समाज में भी कई आतिवादी हैं जिन्हें रोका जाना चाहिए और हम ऐसा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.”
जूली ओवेन्स ने कई और मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. अपने क्षेत्र पैरामाटा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वहां कई भारतीय भाषाओं को बोलने वाले लोग रहते हैं और भारत से जुड़ा समुदाय शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तो चिंतित है ही लेकिन साथ ही एक बड़ी चिंता 'पैरेंट वीज़ा' को लेकर भी है. उन्होंने दावा किया कि लेबर पार्टी सत्ता में आने पर इस वीज़ा को सरल और सस्ता बनाएगी. साथ ही दंपतियों को ये चुनने की बाध्यता नहीं होगी कि वो किसके माता-पिता को बुलाएं.
उन्होंने दावा किया कि लेबर पार्टी सत्ता में आने पर न केवल 4 साल के बच्चों को बल्कि 3 साल के बच्चों को भी सप्ताह में 2 दिन प्री-स्कूल की सुविधा देगी. और साथ में कम आमदनी वाले लोगों की सहायता के लिए वो चाइल्ड केयर की वित्तीय सहायता भी बढ़ाएंगे.
जूली ने मौजूदा सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं के बजट में कटौती का आरोप लगाते हुए कहा कि लेबर पार्टी इन कटौतियों की भरपाई करेगी. साथ ही उपचार के लिए लंबी कतारों को भी कम किया जाएगा.
