ओपल टावर के निवासियों के लिए त्यौहारों का ये मौसम बद से बदतर होता जा रहा है.. 24 दिसंबर यानी क्रिसमस ईव के दिन एक बिल्डिंग के एक हिस्से में तेज़ आवाज़ की शिकायत करने के बाद उन्हें बिल्डिंग खाली करने को कहा गया था.
शुरूआती जांच में इमारत में कोई बड़ी ख़ामी नहीं पाई गई और एक रात अपने –अपने घरों से बाहर बिताने के बाद लोगों को उनके घरों में जाने की इजाज़त दे दी गई. हालांकि तब भी 52 यूनिट सुरक्षित नहीं बताए गए थे. अब बिल्डर आइकन का कहना है कि इमारत को फिर से खाली करना होगा.
आइकॉन न्यू साउथ वेल्स के प्रबंध निदेशक जूलियन डोयेल का कहना है कि जांच कर्ताओं को एक और गहन जांच करने की ज़रूरत है.
आपको बता दें कि ये जांच ग्लोबल इंजीनियरिंग फर्म डब्लू एस पी को दी गई है. अब डब्लू एस पी के सीईओ गाए टेम्पलेटन ने बताया कि इस जांच में समस्याके जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.

A resident (left) asks questions of Icon Managing Director Julian Doyle at a press conference outside the Opal Tower. Source: AAP
अब ओपल टावर के निवासियों को बताया गया है कि इस पूरी प्रक्रिया में 10 दिन लग सकते हैं. लेकिन इस शख्स की तरह कुछ और लोगों को लग रहा है कि उन्हें पूरा सच नहीं बताया जा रहा है.
“मुझे पता चला है कि कल रात यहां कुछ लोग काम कर रहे थे, यहां कुछ पुरुष और महिलाएं रात में काम कर रही हैं. वो इमारत को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे. निश्चित तौर पर ये कुछ ज्यादा गंभीर बात है जो हमें नहीं बताई जा रही”

Source: SBS
उधर आइकॉन न्यू साउथ वेल्स के प्रबंध निदेशक जूलियन डोयेल कह रहे हैं कि अस्थायी स्थानान्तरण केवल एक एहतियाती उपाय है.
Share
