एक हफ्ते में दूसरी बार खाली कराया गया ओपल टावर

सिडनी के ओपल टावर के एक हफ्ते में दूसरी बार खाली कराया गया है. इसके पीछे वजह ये बताई गई है कि प्रशासन को इमारत का गहराई से निरीक्षण करना है ताकि ये पता लगाया जा सके कि इमारत के ढांचे में कोई अस्थिरता तो नहीं है. इस सबके बाद अब इस इमारत के निवासी गुस्से में हैं लोगों का कहना है कि आखिर वहां चल क्या रहा है इसके बारे में उन्हें सही तरीके से जानकारी नहीं दी जा रही है.

SYDNEY OPAL TOWER EVACUATION PRESSER

Source: AAP

ओपल टावर के निवासियों के लिए त्यौहारों का ये मौसम बद से बदतर होता जा रहा है.. 24 दिसंबर यानी क्रिसमस ईव के दिन एक बिल्डिंग के एक हिस्से में तेज़ आवाज़ की शिकायत करने के बाद उन्हें बिल्डिंग खाली करने को कहा गया था.

शुरूआती जांच में इमारत में कोई बड़ी ख़ामी नहीं पाई गई और एक रात अपने –अपने घरों से बाहर बिताने के बाद लोगों को उनके घरों में जाने की इजाज़त दे दी गई. हालांकि तब भी 52 यूनिट सुरक्षित नहीं बताए गए थे. अब बिल्डर आइकन का कहना है कि इमारत को फिर से खाली करना होगा.

आइकॉन न्यू साउथ वेल्स के प्रबंध निदेशक जूलियन डोयेल का कहना है कि जांच कर्ताओं को एक और गहन जांच करने की ज़रूरत है.
A resident (left) asks questions of Icon Managing Director Julian Doyle at a press conference outside the Opal Tower.
A resident (left) asks questions of Icon Managing Director Julian Doyle at a press conference outside the Opal Tower. Source: AAP
आपको बता दें कि ये जांच ग्लोबल इंजीनियरिंग फर्म डब्लू एस पी को दी गई है. अब डब्लू एस पी के सीईओ गाए टेम्पलेटन ने बताया कि इस जांच में समस्याके जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. 

अब ओपल टावर के निवासियों को बताया गया है कि इस पूरी प्रक्रिया में 10 दिन लग सकते हैं. लेकिन इस शख्स की तरह कुछ और लोगों को लग रहा है कि उन्हें पूरा सच नहीं बताया जा रहा है.
“मुझे पता चला है कि कल रात यहां कुछ लोग काम कर रहे थे, यहां कुछ पुरुष और महिलाएं रात में काम कर रही हैं. वो इमारत को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे. निश्चित तौर पर ये कुछ ज्यादा गंभीर बात है जो हमें नहीं बताई जा रही”
Emergency services were called to the Opal Tower on Monday afternoon following reports residents of the building had heard cracking sounds.
Source: SBS
बताया जा रहा है कि कई लोगों को अस्थायी तौर पर पास के होटल में स्थानान्तरित कर दिया गया है. अब इस महिला को सुनिए इन्हें भी लगता है कि इनका नया आशियाना मानकों के अनुरूप नहीं है.

उधर आइकॉन न्यू साउथ वेल्स के प्रबंध निदेशक जूलियन डोयेल कह रहे हैं कि अस्थायी स्थानान्तरण केवल एक एहतियाती उपाय है.


Share

2 min read

Published

Updated

By Samantha Beniac-Brooks



Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand