आठ-आठ साल के दो बच्चों की जान सिडनी में हुए इस हादसे में चली गई है. हादसा ग्रीनकेयर के बैंकसिया रोड प्राइमरी स्कूल में सुबह करीब 9.45 बजे हुआ जब 52 वर्षीय एक महिला की टोयोटा क्लूगर बेकाबू होकर स्कूल में घुस गई.
पांच बच्चों को उसी वक्त वेस्टमीड में बच्चों के अस्पताल में ले जाया गया. पुलिस ने बाद में दो बच्चों की मौत की पुष्टि की. नौ साल की एक बच्ची की हालत गंभीर है जबकि दो अन्या आठ-आठ साल की लड़कियां स्थिर बताई जा रही हैं.
न्यू साउथ वेल्स की ऐंब्युलेंस सुपरिंटेंडेंट स्टीफनी रैडनिज ने बताया कि जब पैरामेडिक्स मौके पर पहुंचे तो मारकाट जैसा मंजर था, बच्चे और टीचर्स बदहवास थे.
"नरक का सा मंजर था."
.@nswpolice confirm two children have died after a car crashed into a Sydney primary school earlier this morning pic.twitter.com/RPSMBtSaCE — ABC News (@abcnews) November 7, 2017
जिस क्लास रूम में कार घुसी थी, उसमें 24 छात्र थे. 17 छात्रों और टीचर को पैरामेडिक्स ने उसी वक्त जांच के बाद ठीक पाया.
न्यू साउथ वेल्स के ऐक्टिंग असिस्टेंट कमिश्नर स्टुअर्ट स्मिथ ने बताया, "जाहिर है, यह एक बेहद भयानक त्रासदी है."
कार की ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई थी. लेकिन उन्हें खून और पेशाब की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
हादसे के वक्त कार स्कूल के मैदान में ही थी. लेकिन पुलिस को ऐसा नहीं लगता कि घटना को जानबूझ कर अंजाम दिया गया. स्मिथ ने कहा, "हम इसकी हादसे के तौर पर ही जांच कर रहे हैं."
