पुलिस का आरोप है कि इस व्यक्ति ने जोर-जबरदस्ती, धमकियां और धोखाधड़ी का इस्तेमाल किया और भारत में जन्मी अपनी पत्नी को बेटी के साथ भारत ले गया. उसके बाद उनकी वीसा अर्जी रद्द कराने की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि व्यक्ति ने बच्ची का पासपोर्ट हटाने की भी कोशिश की थी.
ऑस्ट्रेलियाई फेडरल पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, उस महिला को डर था कि उसे उसकी मर्जी के बिना भारत ले जाया जा रहा है. आखिरकार उसे उसकी बच्ची के साथ जबरन भारत ले जाया गया.
“एक बार जब वह विदेश चली गई तो आरोपी ने इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से संपर्क किया और महिला का वीसा रद्द कराने की कोशिश की. हम यह भी आरोप लगाते हैं कि उसने बच्ची का पासपोर्ट छिपा लिया ताकि वह ऑस्ट्रेलिया ना जा सके.”
फेडरल पुलिस ने कहा कि उन्होंने मानव तस्करी के विरोध में काम करने वाली एक संस्था की दी गई सूचना पर मई में जांच शुरू की थी.
पश्चिमी सिडनी के लिडकोम में रहने वाले इस व्यक्ति पर मानव तस्करी के अलावा दस्तावेजों की धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों पीड़ित ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.
