सिडनी में ऐतिहासिक गर्मी, टूटा पिछला रिकॉर्ड

सिडनी में इतिहास का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया है.

Surfer Brenton Fisher cools off on Tamarama beach

NSW residents have endured oven-like temperatures with a new record high of 47.1C for Sydney. Source: AAP

रविवार को पेनरिथ में 47.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो तापमान रिकॉर्ड किये जाने की शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा है.

ब्यूरो ऑफ मीटिरियॉलजी का कहना है कि पिछला रिकॉर्ड 47 डिग्री सेल्सियस था.

अधिक तापमान के कारण राज्य में चेतावनी जारी की गई है. ग्रेटर सिडनी इलाके में इसकी रेटिंग 'वैरी हाई' रखी गई है.

सिडनी और हंटर इलाके में पूर्ण फायर बैन लागू है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम होते होते मौसम में ठंडक आएगी.
न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ने लोगों से अपील की है कि भरपूर पानी पिएं और घर के बाहर ऐहतियात बरतें.

सिडनी में तापमान बढ़ने के साथ साथ वायु गुणवत्ता प्रभावित होने का भी अंदेशा है जिसे सांस की बीमारियों से ग्रस्त लोगों को दिक्कत हो सकती है.
एनवायर्नमेंट हेल्थ डायरेक्टर डॉ. बेन स्केली ने शनिवार को इस संबंध में एक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा, "ओजोन लेवल ज्यादा हैं, लिहाजा घरों के अंदर ज्यादा वक्त बिताएं."


Share

Published

By विवेक आसरी

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand