सिडनी सीबीडी में सर्कुलर की के पास पिट स्ट्रीट और ऐल्फ्रेड स्ट्रीट के पास इस बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. फायर ऐंड रेस्क्यु एनएसडब्ल्यू के प्रवक्ता ने बताया कि आग मंगलवार सुबह करीब 8.40 बजे लगी.
आग में किसी व्यक्ति को नुकसान की कोई खबर नहीं है. बिल्डिंग में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 13 लोगों को धुएं के कारण हल्की परेशानी हुई थी.
आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
सिडनी के हार्बर पर दूर से भी आसमान में उड़ता काला धुआं देखा जा सकता था.
इमारत के आसपास 200 मीटर तक लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
जिस इमारत में आग लगी, उसके ठीक सामने की इमारत में 22वीं मंजिल पर काम करने वाले नाएल वैन डेर होएक ने एक धमाके की आवाज सुनने की बात कही.
होएक ने बताया, "हम अपनी रसोई की खिड़की से आग की लपटें देख पा रहे थे. दो धमाके हुए. मेरे ख्याल से गैस बॉटल के कारण. हम खिड़की से भी आंच महसूस कर सकते थे."
कुछ समय तक सर्कुलर की, सेंट जेम्स और म्यूजियम स्टेशंस की ओर ट्रेन्स की आवाजाही प्रभावित हुई लेकिन आग पर काबू पाने के बाद यातायात सामान्य हो गया.
