पुलिस ने पूर्वी सिडनी में एक लेनवे में पार्क कार से यह सूटकेस बरामद किया. डॉ रेड्डी रविवार रात करीब 11 बजे आखिरी बार देखी गई थीं.
पेनरिथ में रहने वालीं रेड्डी सेंट लेनर्ड्स में एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेकर लौट रही थीं. उन्होंने अपने परिवार को फोन करके बताया था कि वह घर आ रही हैं. लेकिन वह नहीं आईं तो परिवार ने खोजबीन शुरू की थी.
उन्हें रविवार देर रात सिडनी के सेंटर में एक मैक्डॉनल्ड में लाइन में लगे भी देखा गया था. उनके परिजनों और दोस्तों ने एक फेसबुक पेज बनाकर उन्हें खोजने की बड़ी मुहिम चलाई थी.
पुलिस को मंगलवार रात करीब 9.30 बजे उनका शव बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक उन्हें कई बार चाकू मारा गया था.
पुलिस का कहना है कि प्रीति अपने किसी जानकार के साथ सिडनी के सेंट्रल बिजनस डिस्ट्रिक्ट में एक होटल में रुकी थीं. ऑक्सली पुलिस एरिया कमांड के अधिकारियों के मुताबिक उस व्यक्ति की सोमवार रात करीब 10 बजे विलो ट्री में एक कार हादसे में मौत हो गई. उस हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है.
डॉ. रेड्डी ब्लू माउंटेंस की ग्लेनब्रूक डेंटल सर्जरी में काम करती थीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आम नागरिकों से आग्रह किया गया है इस मामले से जुड़ी जानकारी किसी के पास हो तो पुलिस को दें.
