समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ये कहकर आफरीदी के बयान को खारिज कर दिया कि “किसी भी बाहरी व्यक्ति को हमें ये बताने की ज़रूरत नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए.” उन्होंने कहा कि भारत के पास कई सक्षम व्यक्ति हैं जो हमारे देश को चला रहे हैं.
उधर कपिल देव ने सवाल किया कि “वो कौन हैं? हम उनको इतना महत्व क्यों दे रहे हैं? कपिल ने कहा कि हमें हर किसी को महत्व नहीं देना चाहिए.
सबसे पहले ट्विटर पर आफरीदी के ट्वीट का जवाब बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने दिया. उन्होंने कहा कि मीडिया ने आफरीदी के बयान के बारे में उनसे रिएक्शन मांगा है, और आखिर इस मामले पर कहा क्या जा सकता है. उन्होंने कहा कि मीडिया को ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि आफरीदी नो बॉल पर आउट होने का जश्न मना रहे हैं।
बुधवार को आफरीदी ने अपने विवादित ट्वीट में कश्मीर को भारत द्वारा अधिकृत कश्मीर कहा था और वहां के हालात को चिंताजनक बताया था. उन्होंने कहा कि वहां स्वतंत्रता की आवाज़ को दबाया जा रहा है.
Follow SBS Hindi on Facebook
