33 वर्षीय सैम और उसके प्रेमी 35 वर्षीय अरुण कमलासनन को जूरी विक्टोरियाई सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया. जूरी छह दिन की सुनवाई के बाद इस फैसले पर पहुंची है. सैम को उम्रकैद तक हो सकती है.
प्रेमी जोड़े ने दो साल तक अपनी सारी भावनाएं एक डायरी में लिखी थीं और उसके बाद हत्या को अंजाम दिया. यही डायरी उनके अपराध का सबूत साबित हुई. इस डायरी में कमलासनन ने लिखा था, “इस जन्म में नहीं तो अगले जन्म में” एक हो कर रहेंगे.
गिरफ्तारी से पहले कमलासनन की लंबे समय तक निगरानी की गई. इसी निगरानी के दौरान उसने एक अंडरकवर पुलिस अफसर को बताया कि उसने घर में घुसकर सोफिया सैम के पति अब्राहम की हत्या की थी. अब्राहम जब अपने छह साल के बेटे के साथ सो रहा था तब उसने जूस में सायनाइड मिला दिया था.
सुनवाई के दौरान सोफिया के वकील ने दलील दी कि दोनों के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था और इस बात का भी कोई सबूत नहीं है कि उसका अपने पति की हत्या का कोई इरादा था.
कोर्ट में यह बात भी बताई गई कि सोफिया और अरुण ने हत्या से एक साल पहले एक जॉइंट अकाउंट खोला था.
तीनों लोग भारत में एक ही राज्य से संबंध रखते हैं. सोफिया और अरुण क़लेज में मिले थे. अगस्त २०१६ में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तर किया था.
अगली सुनवाई 21 मार्च को होगी, जिसमें सजा का ऐलान हो सकता है.
