Share
Saffron Day: Donate life
9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में सैफरॉन डे मनाया जा रहा है. इस दिन को अंगदान के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित किया गया है. अपनी इच्छा से लोग www.saffronday.org पर जाकर अंगदान के लिए रजिस्टर भी कर सकते हैं. लेकिन हम आपको बताएंगे इस दिन के पीछे की कहानी. जो 7 साल के उस छोटे भारतीय मूल के बच्चे से जुड़ी है जिसका साल 2016 में निधन हो गया था. क्या है ये कहानी और क्यों इस दिन को सैफरॉन डे नाम दिया गया जानने के लिए सुनिए ये रिपोर्ट.

Source: Saffronday.org
Published
By Gaurav Vaishnava