एसबीएस ‘स्पाइस’ हुआ शुरू, अंग्रेज़ी में दक्षिण एशियाई ऑस्ट्रलियाई युवाओं के लिए होगा समर्पित

एसबीएस स्पाइस दक्षिण एशियाई मूल की जेन-वाय के लिए आ रही एक नयी अंग्रेज़ी सेवा है जहां यह नौजवान अपनी सांस्कृतिक परिभाषाओं को खुद संवार सकेंगे और सोशल मीडिया के ज़रिये मनोरंजन और जानकारी दोनों पा सकेंगे।

20 से 34 साल के बीच के दक्षिण एशियाई ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए एसबीएस ला रहा है एक नयी अंग्रेज़ी सेवा, ‘एसबीएस स्पाइस’, जहां संस्कृति से लेकर राजनीति तक सब पर एक नया परपेक्ष्य होगा। एक नए नज़रिए से सामाजिक पहचान और अपनेपन के एहसास पर चर्चा होगी।

यहां जन्में दक्षिण एशियाई मूल के लोग, या नए प्रवासियों के लिए एक समावेशी, जीवंत समुदाय के निर्माण के ज़रिये एसबीएस स्पाइस दक्षिण एशियाई कहानियों को मुखर करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

दिलप्रीत टग्गर एसबीएस स्पाइस की एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर हैं और साउथ एशियन टुडे की संस्थापक हैं। वे विविध परपेक्ष्यों को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। वे कहती हैं, “एसबीएस स्पाइस सोशल मीडिया पर जागरूक, नौजवान और उत्सुक दक्षिण एशियाई मूल के ऑस्ट्रलियाइयों के लिए है जो ऑस्ट्राला में अपने भविष्य पर बात करना चाहते हैं।”
SBS Spice’s Dilpreet Kaur Taggar, Executive Producer (R) and Suhayla Sharif, Digital Content Producer (L) .
New kids on the block: SBS Spice’s Dilpreet Kaur Taggar, Executive Producer (R) and Suhayla Sharif, Digital Content Producer (L) .
चटपटी, अतरंगी लेकिन गहरी बातों का पता, एसबीएस स्पाइस आप तक पहुंचाएंगी दिलप्रीत टग्गर और सुहेला शरीफ़। शरीफ़ खुद को बॉलीवुड की देवानी बताती हैं और भारतीय-फ़िजी मूल की ऑस्ट्रलियाई पत्रकार हैं।

एसबीएस स्पाइस आपके लिए लेकर आएगा यह नए अंश:
  • स्कैन – संक्षिप्त में सुनिए बड़ी और वैश्विक ख़बरों पर विविध विचार। 
  • टू चिलिज़ इन द पॉड – लंबे पॉडकास्ट जहाँ साक्षात्कार किया जायेगा वोग इंडिया की संपादक मेघा कपूर, यात्री प्रिय शर्मा, कंटेट क्रिएटर जेरेमी फ्रांको, समाजसेवी अमर सिंह जैसे बदलाव पसंद, मुखर नयी नौजवान आवाज़ों का।
  • स्पाइस एक्सप्रेस – छोटे पॉडकास्ट जो समझेंगे क्या हैं समुदाय के लिये बढ़िया और किसे मिला है निल बटा सन्नाटा।
एसबीएस स्पाइस एसबीएस ऑडियो ऐप, वेबसाइट, यूट्यूब, इन्स्टाग्राम, फेसबुक और सभी बड़े पॉडकास्ट प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

संबंधित:

  • एसबीएस पॉपदेसी अब बन गया है एसबीएस साउथ एशियन! समाचार, ताज़ा खबरें, मनोरंजन, समुदाय की कहानियां, और संगीत अब 10 दक्षिण एशियाई भाषाओं में पाइए लाइव, ऑन डिमांड पर, और यूट्यूब पर भी!
  • ऑस्ट्रेलिया एक्सप्लेन्ड में पाइए नए प्रवासियों के लिए ऐसी व्यवाहरिक जानकारी जो उनके रोज़ के ऑस्ट्रेलियाई समजोक और आम जीवन में बनेगी उनकी साथी, साउथ एशियन और अन्य भाषाओं में उपलब्ध।
  • सामान्य प्रश्न: एसबीएस की 10 से अधिक उपमहाद्वीप की भाषाओँ में उपलब्ध जानकारी, और अंग्रेज़ी और दक्षिण एशियाई दर्शकों के लिए उपलब्ध सामग्री के लिए यहां जाएं।

Share

Published

Source: SBS

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand