Settlement Guide: ऑस्ट्रेलिया में कैसे मिलेगी कानूनी मदद?

ऑस्ट्रेलिया में मुफ्त कानूनी मदद के कई जरिये हैं. ट्रैफिक फाइन लगने से लेकर पारिवार में कोई झगड़ा होने तक, हर स्थिति में मदद मिल सकती है.

Legal advice in Australia

Source: Pixabay

इस बार की सेटलमेंट गाइड में हम आपको बता रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में कानूनी सहायता कैसे मिलती है.

कानूनी समस्याओं में मदद कौन करेगा?

 
  
legal_aid_victoria_facebook.jpg?itok=ix-6Jh4U&mtime=1490144349

 

ऑस्ट्रेलिया में कुल आठ लीगल एड कमीशंस हैं. हर राज्य और टेरिटरी में एक कमीशन है. इन कमीशंस का काम ही है कमजोर तबके और नये आए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी सहायता उपलब्ध कराना. हालांकि कोई भी यह मुफ्त कानूनी सलाह ले सकता है. ये कमीशन क्रिमिनल, फैमिसी और सिविल केसों में कानूनी मदद देते हैं.

कोर्ट जाना पड़े तो? 
law_courts-dept_justice_nsw.jpg?itok=CLlo5GQU&mtime=1490143154

अगर आपका काम सिर्फ कानूनी सलाह से नहीं चल रहा है और आपको कोर्ट जाना पड़ रहा है, तो आपके लिए एक वकील उपलब्ध करवाया जा सकता है. हालांकि इस मदद के लिए यह देखा जाएगा कि आपकी आर्थिक स्थिति क्या है. आपसे कुछ फीस भी ली जा सकती है.

उदाहरण के लिए न्यू साउथ वेल्स में अगर आपको लीगल एड उपलब्ध करवाई जाती है तो उसकी फीस आपकी इनकम के आधार पर और आपकी कानूनी समस्या के आधार पर तय होगी.

कानूनी मदद और कहां मिल सकती है?

 

कानूनी मदद के लिए कई मुफ्त सेवाएं उपलब्ध हैं.

 

कम्यूनिटी लीगल सेंटर्स ऐसी समस्याओं में कानूनी सालह और मदद देते हैं जो लीगल एड की सर्विस में शामिल नहीं हैं.

 

इमिग्रेशन अडवाइस एंड राइट्स सेंटर्स इमिग्रेशन लॉ जैसे मामलों में मदद और सलाह देते हैं. इनमें ऐप्लिकेशन फाइल करना और अपील करना आदि भी शामिल है.

 

माइग्रेंट रिसॉर्स सेंटर्स विदेशी प्रवासियों, मानवीय मदद चाह रहे लोगों और शरणार्थियों को मदद मुहैया कराते हैं. हर स्टेट के लिंक्स यहां हैं:

 

और हां, ऑस्ट्रेलिया में कई पब्लिक लाइब्रेरी भी लीगल इन्फॉर्मेशन एक्सेस सेंटर्स चलाती हैं जहां कानूनी जानकारियां मुफ्त दी जाती हैं.

 

आप फोन पर या सीधे मिलकर दोनों ही तरीके से सलाह ले सकते हैं. अगर आपको इंटरप्रेटर की जरूरत है तो आप 131450 पर कॉल करके ट्रांसलेंटिंग एंड इंटरप्रेटिंग सर्विसेज की मदद ले सकते हैं.

 

लीगल एड कमीशन से जुड़ी और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


Share

2 min read

Published

By Ildiko Dauda




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand