Settlement Guide: ऑस्ट्रेलिया में बच्चे की पढ़ाई

अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा ऑस्ट्रेलिया आने वाले प्रवासियों की अक्सर पहली प्राथमिकता होती है. लेकिन कैसे सुनिश्चित किया जाए कि आपके बच्चों को वैसी शिक्षा मिले जैसी आप चाहते हैं. जानिए...

School Children

School Children Source: (Wikicommons)

शिक्षा विशेषज्ञ कहते हैं कि अपने बच्चों की पढ़ाई, स्कूल और अन्य गतिविधियों में माता-पिता या अभिभावकों को सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए.

हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ तरीके, जिनसे आप बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा हासिल कर सकते हैं.

Positively engage in your child’s education

पढ़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें

आपका बच्चा रोजाना स्कूल जा रहा है, यह सुनिश्चित करना सबसे जरूरी है. आपके बच्चे के नतीजों पर उसकी हाजरी का प्रभाव बहुत ज्यादा होता है.

आप शिक्षा के प्रति पॉजीटिव एटीट्यूड अपनाएंगे तो बच्चे को नियमित रूप से स्कूल जाने में बढ़ावा मिलेगा. एक रूटीन बनाएं ताकि बच्चा बिना किसी तनाव के रोजाना स्कूल जा सके.

स्कूल की जानकारी रखें

ऑस्ट्रेलिया में स्कूलों में क्या-क्या होता है, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. जैसे कि आपको बच्चे को लंच बॉक्स देना होता है या स्कूल से बच्चे को लाने के लिए समय पर पहुंचना होता है. स्कूल के बाहर भी आप कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जो बच्चों के विकास में फायदेमंद होती हैं. जैसे कि बच्चे से पूछें कि स्कूल में क्या हुआ, उन्होंने क्य सीखा और दिन कैसा रहा आदि.

पढ़ने को बढ़ावा दें 

Encourage reading

93a6a9ca-1b84-47bc-8819-52932cb82915_1492053915.jpeg?itok=9uAm3wzM&mtime=1492053937
बच्चे को पढ़कर सुनाएं. बच्चे को कहें कि वह भी आपको पढ़कर सुनाए. 2009 OECD report बताती है कि जिन टीनेजर्स के बच्चे प्राइमरी स्कूल के दौरान उनके साथ किताबें पढ़ते थे, उनके नंबर बाकी स्टूडेंट्स से ज्यादा आते हैं.

पैरंट्स-टीचर मीटिंग में हिस्सेदारी

पैरंट्स-टीचर मीटिंग में आपको सक्रिय रूप से शामिल होना चाहिए. आमतौर पर ये साल में दो बार होती हैं. स्कूल की गतिविधियों में शामिल होने का यह सबसे अच्छा जरिया है. यहां आप टीचर के साथ सीधे अपने बच्चे के बारे में बात कर सकते हैं. इस तरह स्कूल के साथ एक रिश्ता बनता है. यह जरूरी है कि आप खुले दिमाग से और पूर ईमानदारी से बात करें. ज्यादातर स्कूलों में अनुवादक होते हैं. 
c73d8608-d68c-4add-8e63-0459d822f85b_1492484224.jpeg?itok=Em-5yC04&mtime=1492484341
स्कूल में हिस्सेदारी बढ़ाएं

बच्चे के स्कूल में जो कुछ हो रहा है, उसमें आपको जरूर हिस्सा लेना चाहिए. आप अलग-अलग गतिविधियों में खुद शामिल हो सकते हैं. जैसे किसी इवेंट में आप स्कूल प्रशासन की मदद कर सकते हैं. या कैंटीन अथवा गार्डन में मदद दे सकते हैं. साथ ही, पैरंट्स ऑर्गनाइजेशन के साथ भी जुड़ें.

और जानकारी

My School वेबसाइट पर आपको बहुत काम की जानकारी मिल सकती है, जो आपके बच्चे की स्कूलिंग में आपके काम आएगी.

साथ ही Guide for Parents on School Boards and School Councils भी है जो बताती है कि ऑस्ट्रेलिया में स्कूल सिस्टम कैसा है और आप उसमें क्या कर सकते हैं.

Related: Testing Teachers premieres Wednesday, 19 April at 8.30pm on SBS and will be available after broadcast, streaming anytime on SBS On Demand. Watch the trailer below:


 


 

 


Share

3 min read

Published

By Ildiko Dauba




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand