Settlement Guide: रेज्युमे कैसे बनाएं

ऑस्ट्रेलिया में विदेश से आकर बसने वाले लोगों को शुरुआत में नौकरी खोजने में खासी दिक्कत होती है. इसकी एक वजह यह भी है कि वे नहीं जानते कि ऑस्ट्रेलिया में इंपलॉयर्स को क्या चाहिए. और प्रवासी जब ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो जाहिर है उनके पास एक रेज्युमे होता है. लेकिन यह यहां की जरूरतों के हिसाब ना हो तो नौकरी दिलाने में ज्यादा कामयाब नहीं होता. एसबीएस सेटलमेंट गाइड में आपके लिये कुछ टिप्स अच्छा रेज्युमे बनाने के...

Application tips from SBS Settlement Guide to help you get that job!

Application tips from SBS Settlement Guide to help you get that job! Source: Pixabay

अपने स्किल्स, योग्यता और उपलब्धियों को सही तरह से रेज्युमे में पेश कर पाना नौकरी खोजने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. तो ये रहे कुछ टिप्स...

छोटा और सटीक

गागर में सागर. यही रेज्युमे का मूल मंत्र है. जब आप रेज्युमे तैयार करें तो सबसे उपयुक्त जानकारी को सबसे ऊपर रखें. और इस जानकारी को नौकरी की जरूरत के हिसाब से बनाकर तय करें. और हां, नौकरी मिल जाने के बाद भी अपना रेज्युमे हमेशा अप टु डेट रखें.

 
application-1915345_1920_pixabay.jpg?itok=Wx2rjOPO&mtime=1490845055


 

उपलब्धियों की सूची

रेज्युमे में अपनी पिछली जॉब्स की उपलब्धियों को सलीके से उजागर करना और एक्सप्लेन करना बहुत जरूरी है. इससे इंपलॉयर को पता चलता है कि आप दूसरों से कैसे अलग हैं.

पॉजीटिव भाषा

यह बात तो आप गांठ बांध लीजिए कि रेज्युमे में कुछ भी नेगेटिव नहीं होना चाहिए. अपने पिछले इंपलॉयर के बारे में कभी कोई नेगेटिव बात ना लिखें. ऐसा कहना कि मेरा पिछला बॉस अच्छा नहीं था, इसलिए मुझे जॉब छोड़नी पड़ी आपके ही खिलाफ जाएगा.
application-1883452_1920_pixabay.jpg?itok=I_umCi4j&mtime=1490845111


जॉब के हिसाब से रेज्युमे

आपके पास एक से ज्यादा स्किल्स हो सकते हैं और संभव है कि आप सभी काम बहुत अच्छे से जानते हों. लेकिन रेज्युमे उस जॉब के हिसाब से बनाएं जिसके लिए आप अप्लाई कर रहे हैं. अपने रेज्युमे में उन स्किल्स को हाईलाइट करें जो उस खास जॉब के लिए चाहिए. क्योंकि इंपलॉयर को ऐसा आदमी चाहिए जो उसके काम में अच्छा हो.

कवर लेटर जरूरी है
application-1915348_1920_pixabay.jpg?itok=LS-nF1n_&mtime=1490845496

 

एक मजबूत कवर लेटर रेज्युमे की क्वॉलिटी को कई गुना बढ़ा सकता है. कवर लेटर लिखने से पहले पता लगाने की कोशिश करें कि कंपनी में किसके नाम संबोधन होना चाहिए. कवर लेटर लिखने के बाद ग्रामर और स्पेलिंग्स दोबारा जरूर चेक करें. अगर किसी को एक बार दिखा सकें तो और अच्छा होगा, ताकि गलती की गुंजाइश ना रहे.

कहां मिल सकती है मदद

सरकारी एजेंसियाः

ऑस्ट्रेलिया की सरकार की वेबसाइट 'Jobactive'  पर ऐसी सूचनाएं और वीडियो उपलब्ध हैं जो आपको बेहतर रेज्युमे बनाने के बारे में टिप्स देती हैं.
job_active.png?itok=WGe8yokf&mtime=1490845676


गैर सरकारीः

आप अपने राज्य के  Community Migrant Resource Centre  में भी जा सकते हैं. वहां नये आने वाले लोगों के लिए Employment Ready Workshops  होती रहती हैं, जिनमें बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में नौकरी पाने के लिए क्या क्या बातें जरूरी होती हैं. इन वर्कशॉप्स में आपको इंटरव्यू, रेज्यूमे राइटिंग और जॉब के लिए अप्लाई करने के वास्ते रणनीति बनाने के बारे में बताया जाता है.

ऑनलाइन

 इंटरनेट पर भी कई मुफ्त professional resume writing services उपलब्ध हैं.

 
blogging-336375_1920_pixabay.jpg?itok=3ZAJf276&mtime=1490845462


 

यहां रेज्युमे और कवर लेटर के अनगिनत मुफ्त टेंपलेट्स भी उपलब्ध हैं. कुछ साइट्स के बारे में हम आपको बता सकते हैः

- एजुकेशन वेबसाइट जैसे Open Colleges

- रिक्रूटमेंट एजेंसियों जैसे Hudson और Kelly Services 

- लाइफ टिप्स जैसे Lifehacker.com

- बिजनस और फाइनैंस के बारे में, जैसे Business Insider  

- करियर वेबसाइट्स, जैसे Seek और CareerOne

यह वीडियो देखिए, आपके काम की बहुत सी बातें इसमें बताई गई हैं. 

 

 

 

 


Share

3 min read

Published

Updated

By Ildiko Dauba




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand