अपने स्किल्स, योग्यता और उपलब्धियों को सही तरह से रेज्युमे में पेश कर पाना नौकरी खोजने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा है. तो ये रहे कुछ टिप्स...
छोटा और सटीक
गागर में सागर. यही रेज्युमे का मूल मंत्र है. जब आप रेज्युमे तैयार करें तो सबसे उपयुक्त जानकारी को सबसे ऊपर रखें. और इस जानकारी को नौकरी की जरूरत के हिसाब से बनाकर तय करें. और हां, नौकरी मिल जाने के बाद भी अपना रेज्युमे हमेशा अप टु डेट रखें.

उपलब्धियों की सूची
रेज्युमे में अपनी पिछली जॉब्स की उपलब्धियों को सलीके से उजागर करना और एक्सप्लेन करना बहुत जरूरी है. इससे इंपलॉयर को पता चलता है कि आप दूसरों से कैसे अलग हैं.
पॉजीटिव भाषा
यह बात तो आप गांठ बांध लीजिए कि रेज्युमे में कुछ भी नेगेटिव नहीं होना चाहिए. अपने पिछले इंपलॉयर के बारे में कभी कोई नेगेटिव बात ना लिखें. ऐसा कहना कि मेरा पिछला बॉस अच्छा नहीं था, इसलिए मुझे जॉब छोड़नी पड़ी आपके ही खिलाफ जाएगा.

जॉब के हिसाब से रेज्युमे
आपके पास एक से ज्यादा स्किल्स हो सकते हैं और संभव है कि आप सभी काम बहुत अच्छे से जानते हों. लेकिन रेज्युमे उस जॉब के हिसाब से बनाएं जिसके लिए आप अप्लाई कर रहे हैं. अपने रेज्युमे में उन स्किल्स को हाईलाइट करें जो उस खास जॉब के लिए चाहिए. क्योंकि इंपलॉयर को ऐसा आदमी चाहिए जो उसके काम में अच्छा हो.
कवर लेटर जरूरी है

एक मजबूत कवर लेटर रेज्युमे की क्वॉलिटी को कई गुना बढ़ा सकता है. कवर लेटर लिखने से पहले पता लगाने की कोशिश करें कि कंपनी में किसके नाम संबोधन होना चाहिए. कवर लेटर लिखने के बाद ग्रामर और स्पेलिंग्स दोबारा जरूर चेक करें. अगर किसी को एक बार दिखा सकें तो और अच्छा होगा, ताकि गलती की गुंजाइश ना रहे.
कहां मिल सकती है मदद
सरकारी एजेंसियाः
ऑस्ट्रेलिया की सरकार की वेबसाइट 'Jobactive' पर ऐसी सूचनाएं और वीडियो उपलब्ध हैं जो आपको बेहतर रेज्युमे बनाने के बारे में टिप्स देती हैं.

गैर सरकारीः
आप अपने राज्य के Community Migrant Resource Centre में भी जा सकते हैं. वहां नये आने वाले लोगों के लिए Employment Ready Workshops होती रहती हैं, जिनमें बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया में नौकरी पाने के लिए क्या क्या बातें जरूरी होती हैं. इन वर्कशॉप्स में आपको इंटरव्यू, रेज्यूमे राइटिंग और जॉब के लिए अप्लाई करने के वास्ते रणनीति बनाने के बारे में बताया जाता है.
ऑनलाइन

यहां रेज्युमे और कवर लेटर के अनगिनत मुफ्त टेंपलेट्स भी उपलब्ध हैं. कुछ साइट्स के बारे में हम आपको बता सकते हैः
यह वीडियो देखिए, आपके काम की बहुत सी बातें इसमें बताई गई हैं.
Share
