सोमवार को पैरामाटा के वेस्टफील्ड में भीड़ के कारण हुए हादसे में कई लोगों को चोटें आईं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब गुब्बारों में रखे वाउचर्स पाने के लिए लोग बेकाबू होकर टूट पड़े.
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों को एक दूसरे के ऊपर गिरते देखा जा सकता है.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक आधी रात के वक्त पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई थी.
मौके पर एक छोटी सी जगह में 100 से 150 लोग जमा हो गए थे. उनके ठीक ऊपर ढेर गुब्बारे टांगे गए थे जिनमें शॉपिंग वाउचर्स थे. लेकिन जैसे ही गुब्बारे गिरे, सभी लोग उन्हें पकड़ने के लिए एक साथ दौड़ पड़े और एक दूसरे को कुचल दिया.
न्यू साउथ वेल्स ऐम्ब्युलेंस ने मीडिया को जानकारी दी है कि 12 लोगों की मौके पर ही मरहमपट्टी की गई. इनमें से पांच को अस्पताल ले जाना पड़ा, जिनमें चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं.
न्यू साउथ वेल्स ऐम्ब्युलेंस के इंस्पेक्टर फिल टेंपलमन ने एक बयान में कहा, "यह बड़ी किस्मत की बात है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है."
घटना की कोई पुलिस जांच नहीं होगी.
