WATCH: यात्री को घसीटकर प्लेन से उतारा गया

अमेरिका की युनाइटेड एयरलाइंस के एक यात्री को घसीटते हुए विमान से उतारे जाने का वीडियो पूरी दुनिया के सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.

a passenger being removed from a United Airlines flight in Chicago.

Image made from a video provided by Audra D. Bridges shows a passenger being removed from a United Airlines flight in Chicago. Source: AAP/AP/Audra D. Bridges

सोशल मीडिया पर सहयात्रियों द्वारा लिखे गए कॉमेंट्स के मुताबिक यह व्यक्ति एशियाई मूल का एक डॉक्टर है.

सोशल मीडिया पर एयरलाइंस की तीखी आलोचना हो रही है जिसके बाद इस घटना में शामिल कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. शिकागो के अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात को हुई इस घटना में तीन अधिकारी शामिल थे और उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया जिस कारण उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया है. शिकागो के एविएशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "एविएशन सिक्यॉरिटी ऑफिसर ने जो किया, विभाग उसका समर्थन नहीं करता."

यह घटना रविवार रात को शिकागो से केंटकी के शहर लुइसविल जा रही युनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 3411 में हुई.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लोग एक व्यक्ति को प्लेन की ऐली में घसीट रहे हैं. घटना को जिस टाइलर ब्रिज नामक व्यक्ति ने ट्विटर पर शेयर किया है, उसके मुताबिक घसीटा जा रहा व्यक्ति एक डॉक्टर है जिसे फ्लाइट के ओवरबुक हो जाने के कारण विमान से उतारा गया.

एयरलाइंस का कहना है कि क्रू के अतिरिक्त मेंबर्स को लुइसविल जाना था इसलिए यात्रियों से कहा गया था कि वे अपनी मर्जी से विमान से उतर जाएं. एयरलाइंस के सीईओ ऑस्कर मुनोज ने इस घटना के लिए माफी मांगी है. उन्होंने बयान जारी कर कहा, "यह घटना परेशान करने वाली है. मैं इन ग्राहकों को दूसरी जगह भेजे जाने के लिए माफी मांगता हूं."

उसी फ्लाइट के एक अन्य यात्री जेयस डी अनस्पाख ने घटना के बारे में कई ट्वीट्स में लिखा है. उनके मुताबिक जब किसी यात्री ने खुद से उतरने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो अधिकारियों ने एक एशियाई डॉक्टर और उसकी पत्नी को चुन लिया. अनस्पाख का ट्वीट बताता है कि डॉक्टर को हाथापाई के दौरान चोट भी लगी. उनका एक ट्वीट है कि कुछ देर बाद डॉक्टर दौड़ता हुआ विमान में वापस आया, तब उसके उसके मुंह से खून बह रहा था. वह चिल्ला रहा था, मुझे घर जाना है.


Share

2 min read

Published

By Vivek Asri




Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand