कई जगह रद्द हुए नए साल की आतिशबाज़ी के कार्यक्रम

तेज़ गर्मी, गर्म हवा के थपेड़ों, अनियंत्रित भीषण आग और धुएं के बीच पैरामाटा काउंसिल सहित कई दूसरी काउंसिलों ने इस साल नए साल के स्वागत के मौके पर आतिशबाज़ी के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. हालांकि भीषण गर्मी और आग के बढ़े ख़तरे को देखते हुए आग पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद सिडनी की प्रसिद्ध आतिशबाज़ी नहीं टाली गई है.

A spectacular fireworks display

A spectacular fireworks display Source: Getty

आग पर पूर्ण प्रतिबंध के चलते न्यू साउथवेल्स पुलिस ने भी चेतावनी जारी की है. मंगलवार सुबह पुलिस उपायुक्त गैरी वॉरबॉयज़ ने एक व्यक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इन खतरनाक परिस्थितियों में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा

मैं ये बेहद स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि जो कोई भी आज आतिशबाज़ी के बारे में सोच रहा है. अगर उन्हें इसकी छूट नहीं मिली है तो उन्हें सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

गैरी वॉरबॉयज़ आगे कहते हैं कि,

आग पर पूर्ण प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर मौके पर ही 2,200 डॉलर का जुर्माना लग सकता है. और अगर मामला अदालत तक पहुंचता है तो दंड की ये राशि 5,500 डॉलर तक जा सकती है.

वो कहते हैं कि आतिशबाज़ी का काम इसके विशेषज्ञों पर ही छोड़ना बेहतर है क्योंकि ये खतरनाक़ होते हैं कि और इससे गंभीर चोट या फिर जान जाने तक का ख़तरा हो सकता है.

सावधान रहें

सिडनी शहर में होने वाली आतिशबाज़ी के डायरेक्टर ने द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि नये साल की पूर्व संध्या पर आतिशबाज़ी देखने के लिए आने वालों से वो प्रार्थना करते हैं कि मौसम की परिस्थितियों के प्रति सचेत रहें. और यह भी देखें कि आज का मौसम कैसे आपके स्वास्थ्य पर असर डाल सकता है.

सिडनी की बात करें तो यहां तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है जबकि पैरामाटा में 41 डिग्री तक जा सकता है.

पैरामाटा में कार्यक्रम रद्द

गर्म मौसम और आग व धुएं की परिस्थिति को देखते हुए पैरामाटा काउंसिल को आग पर पूर्ण प्रतिबंध के चलते आतिशबाज़ी की अनुमति नहीं दी गई है. संभावना है कि दिन भर की तेज़ गर्मी के बाद पैरामाटा पार्क में मौसम काफी शुष्क हो सकता है.

New Year’s Eve in Parramatta Park has been cancelled
New Year’s Eve in Parramatta Park has been cancelled Source: screenshot/ City of Parramatta

पैरामाटा के लॉर्ड मेयर बॉब ड्वायर ने द सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बातचीत में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम नये साल की पूर्व संध्या को नहीं मना पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस निर्णय को हम गंभीरता से ले रहे हैं. और लोगों से माफी मांगते हैं कि नए साल के स्वागत के इस मुफ्त आयोजन को हम नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि काउंसिल ने 10 हज़ार डॉलर की राशि न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस को उनके बेहतरीन काम में सहायता के लिए दी है.

कुछ और जगहों पर नहीं होगी आतिशबाज़ी

पैरामाटा के अलावा कैंबलटाउन सिटी काउंसिल ने भी आतिशबाज़ी का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. यह कार्यक्रम कोशीगया पार्क में होना था. हालांकि काउंसिल यहां मनोरंजक कार्यक्रमों और बच्चों के लिए राइड्स का आयोजन बरकरार रखेगी.

The midnight fireworks light up the Sydney Opera House during New Year's Eve celebrations.
The midnight fireworks light up the Sydney Opera House during New Year's Eve celebrations. Source: Getty Images AsiaPac

लिवरपूल सिटी काउंसिल ने भी आतिशबाज़ी का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. मेयर वेंडी वॉलर ने कहा कि मौसम अनुकूल नहीं है और ऐसे में यही एक उचित कदम था.

Tune into SBS Hindi at 5 pm every day and follow us on Facebook and Twitter

 


Share

3 min read

Published

Updated

By गौरव वैष्णव


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand