भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया आएगी. हालांकि उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि खिलाड़ियों को दो हफ्ते क्वॉरन्टीन में बिताने को न कहा जाए.
मुख्य बातें -
- भारतीय क्रिकेट टीम ने दिसंबर में दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया आने की पुष्टि की है.
- सौरभ गांगुली ने आग्रह किया है कि खिलाड़ियों को क्वॉरन्टीन में कम समय बिताना पड़े.
- भारत को दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैच खेलने हैं.
गांगुली ने भारतीय मीडिया को बताया, “हमने दौरे की पुष्टि कर दी है. हम दिसंबर में जाएंगे. हम बस यह उम्मीद कर रहे हैं कि क्वॉरन्टीन के दिन थोड़े कम कर दिए जाएं क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाएं और होटल के कमरों में दो हफ्ते तक बैठे रहें. यह बहुत बहुत परेशान करने वाला होता है.”
गांगुली ने कहा कि उन्हें विक्टोरिया में कोरोनोवायरस के दोबारा उभार का अहसास है लेकिन भारतीय टीम अपने दौरे पर जाएगी क्योंकि बाकी ऑस्ट्रेलिया ने महामारी को काबू कर लिया है.
उन्होंने बताया, “मेलबर्न को छोड़कर बाकी ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड अच्छी स्थिति में हैं. इस लिहाज से देखें तो, हम वहां जाएंगे. उम्मीद है कि क्वॉरन्टीन में कम वक्त बिताना होगा और हम क्रिकेट पर लौट सकेंगे.”

In this Nov. 16, 2019, file photo India's captain Virat Kohli shines the ball during their cricket test match against Bangladesh in Indore, India. Source: AP Photo/Aijaz Rahi, FILE
तय कार्यक्रम के मुताबिक विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम को दिसंबर और जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
कोरोनावायरस महामारी से जुडे किसी भी समाचार को अपनी भाषा में पाने के लिए आप sbs.com.au/coronavirus पर जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.