Stay Smart online week : साइबर दुनिया में बरतिये सावधानी

पूरे ऑस्ट्रेलिया में 8 से 14 अक्टूबर के बीच Stay Smart Online सप्ताह मनाया गया. जिसमें ऑन लाइन कोई भी काम करने में सजग रहने, अपने ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा करने के साथ साथ सार्वजनिक स्थानों में वाई-फाई के प्रयोग और फिशिंग जैसी धोखाधड़ी से सावधान रहने पर ज़ोर दिया गया.

Password

Concept stock photograph depicting Cyber Security theme, Source: AAP Image/Dave Hunt

तो चलिए आज हम भी बात करते हैं कि कैसे ऑन लाइन स्मार्ट रहा जाए.. आपको सही और विश्वसनीय जानकारी देने के लिए हमने बात की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथवेल्स के प्रोफेसर विजय शिवरामन से.

कैसे बनाएं एक सुरक्षित पारवर्ड?

ऑनलाइन जब हम कोई भी अकाउंट बनाते हैं तो वो एक पासवर्ड से सुरक्षित होता है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि हमारी व्यक्तिगत जानकारी किसी ऐसे शख्स तक नहीं पहुंच जाए जो इसका फायदा उठाकर हमें नुकसान पहुंचा सकता है. प्रोफेसर शिवरामन कहते हैं कि पासवर्ड बनाना और सुरक्षित पासवर्ड बनाना दो अलग-अलग बातें हैं.

दरअस्ल हम पासवर्ड बनाते समय कुछ गलतियां करते हैं, हम ऐसे पासवर्ड बनाते हैं जिनका हमारे बारे में थोड़ा भी जानने वाला शख्स अंदाज़ा लगा सकता है. जैसे बच्चों या पत्नी का नाम. प्रोफेसर शिवरामन कहते हैं कि पासवर्ड को कुछ ऐसे बनाना चाहिए जिसका आपके लिए तो कोई अर्थ हो लेकिन कोई दूसरा इस बारे में न जान पाए. प्रोफेसर शिवरामन कहते हैं

“जैसे आप कोई वाक्य सोच लीजिये कि ‘मैने आज सुबह ब्रेकफास्ट में सीरियल खाया’. और इस वाक्य में से हर शब्द का पहला लैटर लेकर पासवर्ड बना लीजिए.”

आप ये भी कर सकते हैं कि बीच में आने वाले to को आप 2 भी लिख सकते हैं इससे पासवर्ड और सुरक्षित हो जाएगा.

Businessman using cell phone on subway train
Businessman using cell phone on subway train Source: Getty Images/Compassionate Eye Foundation/Morsa Images

क्या पब्लिक वाई-फाई सुरक्षित हैं?

हम अक्सर एयरपोर्ट, ट्रेन स्टेशन या फिर होटल में पब्लिक वाई फाई का प्रयोग करते हैं. प्रोफेसर शिवरामन कहते हैं कि यहां भी हमें कुछ सावधानियां बरतने की ज़रूरत है. जिसमें सबसे अहम बात ये है कि हमें पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग करते समय बैंकिग जैसी सेवाओं का उपयोग नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसमें ख़तरा होता है कि कोई मिडिलमैन आपकी बैंक संबंधित जानकारी ना चुरा ले. हालांकि वो मानते हैं कि एयरपोर्ट जैसे कुछ संस्थान काफी हद तक सुरक्षित हैं.

 


Share

2 min read

Published

Updated

By गौरव वैष्णव



Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand