क्वीन्सलैंड पुलिस ने इस बारे में एक जांच शुरू कर दी है कि कैसे क्वीन्सलैंड में उपजीं स्ट्रॉबरी संक्रमित हुई हैं.
अधिकारियों का कहना है कि अभी कम से कम दो ब्रैंड्स बेरी ऑब्सेशन और बेरी लिशस में संक्रमण पाए गए हैं. इन ब्रैंड्स के उत्पाद क्वीन्सलैंड, न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में बेचे जाते हैं.
पुलिस ने स्टोर्स से भी बात की है कि उपलब्ध स्टॉक को बेचा ना जाए.
पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि किसी को संक्रमित स्ट्रॉबरी मिले तो 13144 पर संपर्क करें.
क्वीन्सलैंड की चीफ हेल्थ ऑफिसर डॉ. जेनेट यंग ने कहा कि हालांकि यह संक्रमण पिछले हफ्ते हुआ है लेकिन बहुत से लोग फ्रिज में फल रखते हैं और उन्हें बाद में इस्तेमाल करते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि वे पिछले एक हफ्ते में खरीदीं स्ट्रॉबरी ना खाएं.
यंग ने कहा, “13 सितंबर के बाद खरीदे गए फल सुरक्षित होंगे. और यदि आप इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि आपकी स्ट्रॉबरी इन दो ब्रैंड्स की नहीं हैं, तो भी आप सुरक्षित हैं.”
यदि आपको आंदेशा है कि आपने स्ट्रॉबरी के साथ सुई निगल ली है तो फौरन अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
क्वीन्सलैंड की स्ट्रॉबरी ग्रोअर्स असोसिएशन को संदेह कि किसी नाराज पूर्व कर्मचारी ने फलों में सुइयां घुसा दी हैं. वूलवर्थ में बिक रही कई स्ट्रॉबरी में सुइयां मिली हैं.
If you have information for police, contact Policelink on 131 444 or provide information using the online form 24hrs per day.
You can report information about crime anonymously to Crime Stoppers, a registered charity and community volunteer organisation, by calling 1800 333 000 or via crimestoppersqld.com.au 24hrs per day.