मॉर्निग्टन पेनिन्सुला में यह घटना मंगलवार दोपहर हुई. दिन में करीब एक बजे रोजबड स्थित वूलवर्थ्स में आपातकालीन कर्मियों को बुलाया गया.
विक्टोरिया पुलिस की प्रवक्ता के मुताबिक घायल होने वाला व्यक्ति 37 वर्षीय कर्मचारी था और उस पर सुपरमार्किट के कार पार्क में हमला किया गया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “ऐसा माना जाता है कि यह कर्मचारी ट्रॉली जमा कर रहा था. तब एक अनजान व्यक्ति उसके पास आया और उसे शरीर के निचले हिस्से में चाकू मार दिया.”
“पुलिस 30 से 40 साल के एक पुरुष संदिग्ध की तलाश कर रही है.”
घायल व्यक्ति को मेलबर्न के ऐल्फ्रेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है.
रीटेल वर्कर्स यूनियन एसडीयू ने कहा है कि स्टोर के मैनेजमेंट से जानकारी ली जा रही है. ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक संदेश में एसडीयू ने कहा कि उसके हर सदस्य को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौ ल में काम करने का अधिकार है.
Any witnesses or anyone with information is urged to contact Crime Stoppers on 1800 333 000.
