सिडनी में कोविड-19 के नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी के चलते इस बात पर चर्चा लगातार चल रही थी कि सिडनी में टेस्ट मैच कराना सुरक्षित होगा या नहीं।
कई दिन के विचार-विमर्श के बाद न्यू ईयर्स टेस्ट मैच को हमेशा की तरह सिडनी में ही कराने का फैसला किया गया है।
मुख्य बातेंः
- सिडनी में जनवरी में होने वाला टेस्ट मैच अब मेलबर्न में होगा।
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है।
- दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर दी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स सरकार की सलाह पर और क्वीन्सलैंड सरकार से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।

Nick Hockley, Chief Executive Officer at ICC T20 Source: Getty Images AsiaPac
“बीते दिनों में हम लगातार मिलते रहे हैं और सिडनी में लगातार बदल रहे हालात पर चर्चा करते रहे हैं। विस्तृत बायोसिक्यॉरिटी नियमों के चलते अब तक हमने एक सुरक्षित और सफल सीजन दिया है।”
“इसीलिए हमने न्यू ईयर्स टेस्ट को सिडनी में ही रखने का फैसला किया है।”इससे पहले चर्चा थी कि तीसरे टेस्ट मैच को सिडनी की जगह मेलबर्न में कराया जा सकता है।

The prospect of drop-in pitches at the SCG has Cricket NSW concerned. Source: AAP
1971-72 के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट सीजन के दौरान सिडनी में कोई टेस्ट मैच ना हो।
7 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच को पिंक टेस्ट भी कहा जाता है।
सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक की बराबरी पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर दूर रहना चाहिए। अपने अधिकार क्षेत्र के प्रतिबंधों की जाँच सीमा पर करें।
यदि आपको सर्दी या फ्लू के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को बुलाकर परीक्षण की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनोवायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें।
समाचार और सूचना sbs.com.au/coronavirus पर 63 भाषाओं में उपलब्ध है। कृपया अपने राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देश देखें: NSW, विक्टोरिया, क्वींसलैंड, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, साउथ ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी क्षेत्र, ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरेटरी, तस्मानिया।
Share
